Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP News – रोटी बनाते सूचना मिली मैं हो गई राज्यसभा उम्मीदवार – माया

By
On:

वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर भी बनेंगे राज्य सभा सदस्य, भाजपा ने केंद्रीय मंत्री प्रधान की जगह मुरुगन को किया फायनल

MP Newsभोपाल(ब्यूरो) 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश से सीटें रिक्त हुई हैं जिनमें विधायकों के आंकड़ों के अनुसार 4 सीट भाजपा और 1 सीट कांग्रेस को मिलना तय है। आज भाजपा ने मध्यप्रदेश से अपने चारों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इनमें सबसे आश्चर्यजनक नर्मदापुरम निवासी श्रीमती माया निरोलिया का नाम रहा। उनके अलावा भाजपा ने केंद्रीय मंत्री डॉ. एल.मुरुगन, बंशीलाल गुर्जर और उमेशनाथ महाराज जैसे ही उम्मीदवारों की भी घोषणा हुई है। कांग्रेस को इस चुनाव में 1 सीट पर जीत हासिल होगी। जिसके लिए स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दावेदार बताए जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस हाईकमान भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को उम्मीदवार बनाने का इच्छुक दिखाई दे रहा है।

खाना बना रही थी निरोलिया | MP News

जैसे ही माया निरोलिया का नाम घोषित हुआ उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि आज भोजन बनाने वाली कर्मचारी नहीं आई थी इसलिए मैं किचन में रोटी बना रही थी। खबर लगते ही मेरा पुत्र आया और मुझे यह खुशखबरी सुनाई कि मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवारों में आप भी शामिल हैं। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह भाजपा में ही संभव है कि बगैर मांगे भी उम्मीदवारी दी जाती है और मुझ जैसी पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता को इतना बड़ा अवसर प्रदान किया है। गौरतलब है कि माया नरोलिया सबसे पहले नर्मदापुरम नगर पालिका की सीधे चुनाव में अध्यक्ष निर्वाचित हुई थीं। इसके बाद पार्टी ने उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया और अब राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकित कर उनको एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।

भगवाधारी स्वामी को भी बनाया उम्मीदवार

भाजपा ने आज जारी सूची में भगवाधारी स्वामी को भी राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। उज्जैन में वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर उमेशनाथ महाराज भी कुछ दिनों बाद भाजपा के सांसद के रूप में राज्यसभा में दिखाई देंगे। गौरतलब है कि श्री उमेशनाथ के पास आरएसएस प्रमुख से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आशीर्वाद लेने आ चुके हैं। उनके नाम की घोषणा होने पर भी भाजपा के हल्को में कई तरह की चर्चाएं होती रही और जिन बड़े दावेदारों के नाम संभावित उम्मीदवारों के रूप में चल रहे थे उन्हें निराशा भी हाथ लगी।

तमिलनाडू के भाजपा नेता को भी मिला एमपी से मौका | MP News

वर्तमान में मोदी सरकार में मंत्री और दक्षिण भारत के तमिलनाडू राज्य के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहे डॉ. लोगनाथन मुरुगन को भी मध्यप्रदेश से भाजपा ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। पेशे से वकील एवं मानव अधिकार कानून में पीएचडी मुरुगन कालेज लाइफ से ही आरएसएस से जुड़ गए थे। वे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की जगह टिकट दी गई है। अभी तक उड़ीसा निवासी श्री प्रधान मध्यप्रदेश से भाजपा की ओर से राज्यसभा सांसद थे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News