Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP News – आरोप – कांग्रेस की समितियों में दिखा परिवार वाद

By
On:

पिता-पुत्र और पिता-पुत्र-भतीजा बने सदस्य

MP Newsभोपाल ब्यूरो (खबरवाणी) – विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद जिस तरह से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का चयन किया गया था, उससे यह लग रहा था कि अब कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को पार्टी ने साईड लाईन कर दिया है, लेकिन लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कल देर रात घोषित कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति और पालीटिकल अफेयर कमेटी में जिस तरह से कमलनाथ और दिग्विजय के परिवार के सदस्यों के अलावा उनके समर्थकों को शामिल किया गया है उससे भाजपा जहां परिवारवाद का आरोप लगा रही है वहीं राजनैतिक समीक्षक यह मान रहे हैं कि कांग्रेस अभी भी कमलनाथ और दिग्विजय की छाया से मुक्त नहीं हो पा रही है और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बावजूद इससे पार्टी कोई सबक नहीं ले रही है।

कांग्रेस की घोषित प्रदेश चुनाव समिति में जीतू पटवारी को अध्यक्ष बनाया है। इस समिति में 34 सदस्य शामिल हैं। पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह को बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इस समिति के कन्वीनर होंगे। खास बात यह है कि पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में पूर्व सीएम कमलनाथ, उनके बेटे नकुलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, उनके बेटे जयवर्धन सिंह और उनके भतीजे प्रियव्रत सिंह को शामिल किया गया है।

बीजेपी ने कसा कांग्रेस पर तंज | MP News

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस द्वारा गठित की गई इन दोनों समितियों पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- इधर जीतू पटवारी जी कमलनाथ और दिग्विजय कांग्रेस का सीमांकन करते रह गए, उधर हाईकमान ने उनकी ही जमीन नाप दी..। मध्यप्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के साथ उनके बेटों को भी शामिल कर हाईकमान ने स्पष्ट संदेश दे दिया कि मध्यप्रदेश में आज भी नाथ और सिंह परिवार की ही चलेगी, पटवारी जी तो केवल नई पीढ़ी को लुभाने और खर्चा चलाने के लिए बैठाए गए हैं। उन्होंने आगे लिखा- जीतू पटवारी जी, आप कितनी भी कोशिश कर लीजिए कमलनाथ कांग्रेस और दिग्विजय कांग्रेस को निपटाने की, लेकिन ये बाप-बेटा कांग्रेस है, जो 10 जनपथ से संस्कारित होकर परिवारवाद की पोषित परंपरा को जीवंत रखने के लिए काम करती है।

निलय डागा बने चुनाव समिति सदस्य

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाई कमान ने 34 सदस्यीय मध्य प्रदेश चुनाव समिति का पुन: गठन किया है जिसमें प्रदेश के सभी दिग्गज कांग्रेस नेताओं को शामिल किया गया है। जिसमें बैतूल से पूर्व विधायक नियल डागा का नाम शामिल है। निलय डागा को कांग्रेस ने पहली बार प्रदेश की इस सबसे महत्वपूर्ण समिति में शामिल किया है जो पार्टी में बढ़ते कद का परिचायक है। विधानसभा चुनाव को लेकर जो चुनाव समिति पूर्व में बनाई गई थी उसमें पूर्व में बैतूल से पूर्व विधायक सुखदेव पांसे को शामिल किया था।

सुखदेव बने चुनाव अभियान समिति के सदस्य | MP News

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान ने 32 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति बनाई है। जिसमें कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता और पूर्व मंत्री शामिल है। राजनैतिक दृष्टि से देखे तो प्रदेश चुनाव समिति से इस समिति का प्रभाव कम है क्योंकि चुनाव समिति में ही उम्मीदवारों को तय किए जाने का काम होता है। इस समिति में बैतूल से पूर्व विधायक सुखदेव पांसे को शामिल किया गया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News