Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

एमपी को मिली नई तहसील की सौगात, सीएम मोहन यादव ने दी हरी झंडी

By
On:

cm mohan yadav: मध्यप्रदेश के पन्ना में मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को महाराज छत्रसाल जयंती समारोह में शामिल हुए। सीएम ने यहां एक तरह जहां हितग्राही सम्मेलन को संबोधित किया तो वहीं 90 करोड़ रूपये से ज्यादा के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। इस दौरान सीएम ने धरमपुर को तहसील बनाए जाने की मांग को मंजूरी दी और जुगल किशोर लोक का बजट बढ़ाए जाने का ऐलान भी किया।
 

90 करोड़ से ज्यादा के विकासकार्यों की सौगात

पन्ना में सीएम मोहन यादव ने पहले तो छत्रसाल पार्क में महराजा छत्रसाल की जयंती समारोह में हिस्सा लिया और उनकी प्रतिमा माल्यार्पण किया। इसके बाद सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए 90 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान पन्ना जिले के लिए कई घोषणाएं की और भगवान जुगल किशोर लोक के बजट को बढ़ाए जाने का भी ऐलान किया।

धरमपुर को तहसील बनाने पर सहमति

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सीएम मोहन यादव से धरमपुर को नई तहसील बनाने की मांग की तो सीएम ने इस पर अपनी सहमति दी। सीएम ने पन्ना जिले के बृजपुर में कॉलेज खोलने के साथ ही छत्रसाल मैदान के उन्नयन की घोषणा भी की। सीएम मोहन यादव ने विधानसभा चुनाव के वक्त की गई घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज खोलने की जो घोषणा की थी उसके उद्घाटन के लिए भी वो जल्द पन्ना आएंगे।

 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News