Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

MP Election – राहुल-प्रियंका का नहीं मिला जिले को कार्यक्रम

By
On:

इंदिरा से लेकर सोनिया तक आ चुकी हैं बैतूल में

MP Electionबैतूल वर्तमान में कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय स्टार प्रचारकों में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा हैं। चूंकि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही श्रीमती सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों से अब चुनाव प्रचार में ज्यादा समय नहीं दे पाती है इसलिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी राहुल और प्रियंका के ऊपर आ गई है और यह दोनों जहां भी चुनाव होते हैं वहां सबसे अधिक आमसभाएं, दौरे, पदयात्रा में शामिल होते हैं। मीडिया में हो रही चर्चा के अनुसार मध्यप्रदेश के इस 12 दिन के चुनाव प्रचार में 5 नवम्बर से राहुल-प्रियंका दोनों ही दौरा शुरू कर रहे हैं लेकिन इस संभावित दौरे में दोनों ही स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम में अभी तक बैतूल जिले की किसी भी विधानसभा को स्थान नहीं मिला है।

संभावित कार्यक्रम के अनुसार प्रियंका गांधी 5 नवम्बर को धार जिले के कुक्षी विधानसभा सीट पर और इंदौर जिले के इंदौर 5 सीट पर, 8 नवम्बर को पुन: इंदौर जिले की सांवेर और देवास जिले के खातेगांव, 9 नवम्बर को रीवा, 15 नवम्बर को दतिया जिले में सभा को संबोधित करेंगी। इसी तरह से जो दौरा अभी तक सामने आया है उसमें राहुल गांधी 9 नवम्बर से दौरा शुरू कर रहे हैं। जिसमें सबसे पहले नई सराय, अशोक नगर, चंदेरी सभा को एवं जबलपुर ईस्ट और जबलपुर वेस्ट में यात्रा करेंगे। वहीं 10 नवम्बर को सतना सीट पर आमसभा करेंगे।

इसी तरह से 13 नवम्बर को राहुल गांधी नर्मदापुरम संभाग के हरदा जिले के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में, रायसेन के उदयपुरा में आमसभा और इकबाल नगर भोपाल में पदयात्रा करेंगे। इसके बाद 14 नवम्बर को राहुल गांधी विदिशा, छतरपुर जिले के राजनगर और खजुराहो में सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इनकी सभाओं के लिए प्रदेश के कुछ और क्षेत्र भी जुड़ सकते हैं।

प्रियंका का आज तक संभाग में नहीं हुआ आगमन

वैसे तो कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र राय बरेली और राहुल गांधी के अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान लंबे समय से सक्रिय रही हैं लेकिन कांग्रेस के पदाधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी सक्रियता उत्तरप्रदेश राज्य के विधानसभा चुनाव से बढ़ाई है। इस दौरान मध्यप्रदेश में भी उनके कई दौरे हो चुके हैं लेकिन नर्मदापुरम संभाग के होशंगाबाद, हरदा और बैतूल जिले में वे आज तक नहीं आई हैं। इस संभाग के कांग्रेसजनों का ऐसा मानना है कि उन्हें इस दौर में संभाग में चुनाव प्रचार के लिए आना चाहिए।

राहुल का हुआ था बैतूल दौरा | MP Election

4 अक्टूबर 2010 को राहुल गांधी का कुछ घंटों के लिए बैतूल दौरा हुआ था जिसमें वे स्थानीय लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में युवाओं के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी समीपस्थ ढोंढवाड़ा गांव भी गए थे जहां उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्व. डॉ. अशोक साबले के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की थी और कहा था कि डॉ. साबले ने जीवन भर ईमानदारी से लोगों की सेवा की थी।

इंदिरा गांधी भी आ चुकी हैं बैतूल

1980 के लोकसभा चुनाव में नाम वापसी के एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री एवं तात्कालिन विपक्षी नेता स्व. इंदिरा गांधी भी बैतूल आ चुकी हैं। उन्होंने तात्कालिन कांग्रेस उम्मीदवार गुफराने आजम के लिए न्यू बैतूल हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित किया था और उनके हेलीकाप्टर को ईंधन ना दिए जाने के कारण वे कार से बैतूल से खण्डवा गई थी और उनका हेलीकाप्टर ट्रक में लोड होकर वापस गया था।

राजीव और सोनिया के भी हो चुके हैं दौरे | MP Election

1984 में प्रधानमंत्री बनने के पूर्व स्व. राजीव गांधी भी बैतूल आ चुके हैं। स्थानीय पुलिस ग्राऊंड पर आयोजित सभा के लिए प्रशासन ने पक्का मंच बनाया था। जो कार्यक्रम के कुछ सालों बाद तोड़ दिया गया था। राजीव गांधी जहां भी सभा करने जाते थे वहां पक्का मंच बनाया जाता था। इसके बाद यूपीए की अध्यक्ष और कांग्रेस की लंबे समय तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रही श्रीमती सोनिया गांधी भी पुलिस ग्राऊंड पर सभा को संबोधित कर चुकी हैं। यहां से वे भैंसदेही विधानसभा के भीमपुर के पाट में बीमारी से पीडि़त मरीजों के हालचाल पूछने के लिए गई थीं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News