MP Election – पांसे ने उर्मिला को बताया भाजपा के लिए योग्य उम्मीदवार

By
On:
Follow Us

भूमिपूजन कार्यक्रम में एक मंच पर उपस्थित थे विधायक और जिपं सदस्य

MP Electionबैतूल मुलताई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलने वाली भाजपा की जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े उस समय सुर्खियों में आई थी जब अपने समर्थकों को लेकर भोपाल पहुंची थी और वहां भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेताओं से भाजपा के घोषित उम्मीदवार चंद्रशेखर देशमुख को बदलकर किसी भी अन्य दावेदार को टिकिट देने की मांग की थी और उनका दूसरा पक्ष उस समय सामने आया जब मुलताई के कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी एवं विधायक सुखदेव पांसे ने मंच से उन्हें मुलताई सीट से भाजपा के लिए योग्य उम्मीदवार बता दिया। मंच पर उस समय भाजपा की जिपं सदस्य उर्मिला गव्हाड़े भी आसीन थी।

गौरतलब है कि भाजपा की जिपं सदस्य श्रीमती उर्मिला गव्हाड़े अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को भोपाल पहुंची थी और वहां उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव सहित अन्य पदाधिकारियों से भेंट की और दो पेज के ज्ञापन सौंपकर मुलताई सीट से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उनके स्थान पर किसी भी अन्य दावेदार को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की थी। लेकिन बताया गया कि भाजपा के बड़े नेताओं ने इस प्रतिनिधि मंडल को यह कहकर वापस भेज दिया कि आपकी मांग से वरिष्ठ नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा और आप सभी को भाजपा को जिताना है।

बुधवार को मुलताई क्षेत्र के बड़े ग्राम बिरूल बाजार में एक भूमिपूजन का कार्यक्रम हुआ, जिसमें कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी एवं क्षेत्र के विधायक सुखदेव पांसे मुख्य अतिथि थे। इस मंच पर भाजपाई जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला गव्हाड़े भी उपस्थित रही।

मंच से सुखदेव पांसे ने अपने सम्बोधन में कहा कि जितने भारतीय जनता पार्टी के टिकिट के दावेदार थे उसमें सबसे अगर कोई निष्क्रिय प्रत्याशी है तो वह चंद्रशेखर देशमुख है और उन्होंने आगे कहा कि अगर भाजपा को टिकिट देना था तो हमारी बहन जो रात दिन एक्टिव है उर्मिला गव्हाड़े इसको भी विधानसभा की टिकिट दे देते तो उससे अच्छी साबित होती।

राजनैतिक हल्कों में सुखदेव पांसे के इस उदबोधन को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया हो रही है। चर्चा यह भी हो रही है कि जब भाजपाई जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े एक तरफ भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी स्तर पर विरोध कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस नेता उनकी उपस्थिति में सार्वजनिक रूप से तारीफ कर रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषक इसके कई मायने निकाल रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा के खिलाफ भाजपा के बागी और कांग्रेसी एक मंच पर खड़े दिखाई दे रहे हैं।