HometrendingMP Election - चंद्रशेखर को लेकर क्या बोले हेमंत राव देशमुख,देखे वीडियो

MP Election – चंद्रशेखर को लेकर क्या बोले हेमंत राव देशमुख,देखे वीडियो

मुलताईपीयूष भार्गव -विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने के अंतिम दिन अपने आप को टिकट के लिए दावेदार बताने वाले रोजगार निर्माण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमंत राव देशमुख और प्रभातपट्टन के भाजपा नेता सुभाष देशमुख ने भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर देशमुख की जीत के लिए पूरे जिम्मेदारी के साथ मिलजुलकर कार्य कर बीजेपी को जिताने के लिए वचनबद्धता बता कर बागी होने की बात पर विराम लगाया ।

सोमवार को भाजपा भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर देशमुख के साथ हेमंतराव देशमुख और भाजपा नेता सुभाष देशमुख ने उपस्थित रहकर भाजपा की जीत के लिए पूरे जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की बात कही।

देखिए वीडियो…..

हेमंत राव ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर देशमुख के साथ मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताते हुए बगावत की बात पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि अभी उनका लक्ष्य केवल भाजपा की जीत है। जीत के बाद वह चंद्रशेखर देशमुख के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। वही प्रभातपट्टन के पूर्व सरपंच और भाजपा संगठन में जिला स्तर पर बड़े पदों पर रहकर कार्य करने वाले सुभाष देशमुख भी टिकट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी रख रहे थे।

सुभाष देशमुख ने भी पत्रकार वार्ता में भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर देशमुख की जीत के लिए पूरी सक्रियता से जुट जाने की अपनी सहमति जताई। दोनों नेताओं का कहना था कि टिकट के लिए दावेदारी करना हमारा अधिकार है। लेकिन हमारे लिए सबसे पहले भाजपा की जीत ओर सरकार बनाना महत्वपूर्ण है। जिसके लिए पूर्व से भी हम कार्य करते रहे थे और आगे भी करते रहेंगे। मुलताई जिला बनाने की बात पर हेमत राव देशमुख द्वारा बताया गया कि जिला बनाने की पूरी प्रक्रिया से मैं भली-भांति वाकिफ हूं । श्री देशमुख मुलताई विधानसभा से चुनाव जीतकर जब विधानसभा पहुंचेंगे तब स्वयं मैं उनके साथ जाकर उसे पूरी प्रक्रिया को पूर्ण कर मुलताई को जिला बनाने की कोशिश करूंगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular