MP Election – हेमंत खंडेलवाल की रैली में उमड़ा जन सैलाब

By
On:
Follow Us

भाजपा ने निकाली नामांकन रैली

MP Electionबैतूल पूर्व सांसद एवं बैतूल विधानसभा से लगातार तीसरी बार भाजपा के प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल आज गंज स्थित भाजपा कार्यालय से बड़े जुलूस के साथ निकले। शहर के विभिन्न मार्गों से यह जुलूस बस स्टैण्ड तरफ से निकला। इसी बीच हेमंत खण्डेलवाल पांच लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने पुन: नामांकन दाखिल किया। पूर्व में भी 26 अक्टूबर को वे मुहूर्त का नामांकन जमा कर चुके हैं। जुलूस बाद में थाना रोड स्थित न्यास कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित किया।

जुलूस में बड़ी संख्या में बैतूल विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल हुए जिनमें महिलाओं की भी बड़ी संख्या दिखाई दे रही थी। हेमंत खण्डेलवाल, उनकी पत्नी श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल, के साथ भाजपा के सभी प्रमुख नेता भी इस जुलूस में शामिल हुए

जिनमें जिला सांसद डीडी उइके, भाजपा अध्यक्ष बबला शुक्ला, नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुंभारे, पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, जिला महामंत्री कमलेश सिंह, गुजरात से आई रंजीता बहन, नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, महाराष्ट्र विधायक श्री कामदार, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबा माकोड़े, जनपद अध्यक्ष विमलाबाई, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पंवार, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी अबीजर बोहरा, पूर्व नपाध्यक्ष आनंद प्रजापति, जिला भाजपा सहकोषाध्यक्ष दीपू सलूजा, पिंटू परिहार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, पूर्व नपा उपाध्यक्ष रजनी वर्मा, युवा भाजपा सेवा राजा सूर्यवंशी, जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष महेश्वर चंदेल, विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता मालवीय,

बैतूलबाजार पूर्व नपाध्यक्ष सुधाकर पंवार, बैतूलबाजार नपाध्यक्ष श्रीमती वर्मा, सुरेश गायकवाड़, गोवर्धन राने, भवानी गावंडे, मनीष सिंह ठाकुर, दीपक कपूर, अरूण श्रीवास्तव, आठनेर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती जगताप, पूरन साहू, राजेश आहूजा, रश्मि साहू, फरीदा अबीजर बोहरा, राजा साहू, पदमा साहू, उमाकांत मालवीय, ममता भट्ट, कविता मालवी, दीपक श्रीवास्तव, संजय श्ुाक्ला पप्पी, मंजीत साहनी, प्रेमशंकर मालवीय, गन्नू आहूजा, अनीश वर्मा, राम भार्गव, छुट्टू भार्गव, रवि लोट, कुणाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में बैतूल, आठनेर और बैतूलबाजार नगर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी भाजपा कार्यकर्ता जुलूस में शामिल दिखाई दिए।

भाजपा से महेंद्र, कांग्रेस से धरमू, जयस से संदीप ने भरा नामांकन

भैंसदेही। आज भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान, कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी धरमूसिंह सिरसाम और जयस के जिलाध्यक्ष संदीप धुर्वे ने निर्दलीय नाम निर्देशन पत्र जमा किए। इस मौके पर भाजपा, कांग्रेस और जयस की नामांकन रैली निकली। सभी प्रत्याशियों ने अलग-अलग रैली निकालकर निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर अपना-अपना नामांकन जमा किया।

भाजपा प्रत्याशी गंगाबाई ने जमा किया नामांकन

शाहपुर। घोड़ाडोंगरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा सज्जनसिंह उइके ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व उन्होंने अपने पति पूर्व विधायक स्व. सज्जनसिंह उइके के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नामांकन रैली में शामिल हुई और शाहपुर पहुंचकर निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेश पंडाग्रे ने जमा किया नामांकन

बैतूल। आमला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेश पंडाग्रे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से निकाला गया जुलूस सदर से प्रारंभ हुआ जो कि निर्वाचन कार्यालय तक पहुंचा। यहां पर उन्होंने आमला निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा किया।

सुखदेव की नामांकन रैली में शामिल हुए नकुल नाथ

मुलताई। आज नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख में जिले की पांचों विधानसभा में नामांकन दाखिल किए गए। मुलताई में कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे ने निर्वाचन कार्यालय में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। श्री पांसे ने आज मुलताई में नामांकन रैली निकाली। जिसमें छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ भी शामिल हुए। इसके बाद आमसभा आयोजित की गई जिसमें नकुल नाथ, श्री पांसे सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक पीआर बोडख़े, नपाध्यक्ष नीतू परमार, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रामू टेकाम, धनराज कड़वे, नवनीत मालवीय सहित कई स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।