Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Mole on Chin: ठुड्डी पर तिल का महत्व क्या बताता है

By
On:

Mole on Chin: समुद्रिका शास्त्र के अनुसार, शरीर के अलग अलग हिस्सों पर मौजूद तिल व्यक्ति के स्वभाव, सोच और भविष्य के संकेत देते हैं। खासकर चेहरे पर मौजूद तिल का बहुत गहरा असर माना गया है। ठुड्डी यानी चिन पर तिल होना भी अपने आप में खास मायने रखता है। ऐसे लोगों की सोच, व्यवहार और जीवनशैली आम लोगों से अलग होती है। आइए जानते हैं कि ठुड्डी के अलग अलग हिस्सों पर तिल होने का क्या मतलब होता है।

ठुड्डी के बीच में तिल का अर्थ

जिन लोगों की ठुड्डी के ठीक बीच में तिल होता है, वे स्वभाव से काफी चंचल माने जाते हैं। ऐसे लोग जीवन से बहुत सारी उम्मीदें रखते हैं और हर हाल में खुश रहना चाहते हैं। इन्हें खुद खुश रहना तो पसंद होता ही है, साथ ही ये दूसरों को भी खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं। ये लोग महंगी चीजों के शौकीन होते हैं और पसंद की चीजों पर दिल खोलकर खर्च करते हैं। जीवन में सुख सुविधाओं की चाह इनके स्वभाव में साफ दिखती है।

ठुड्डी के दाहिने हिस्से पर तिल का संकेत

अगर किसी व्यक्ति की ठुड्डी के दाहिने तरफ तिल हो, तो ऐसे लोग काफी रचनात्मक और कला प्रेमी होते हैं। इन्हें एक ही जगह टिककर रहना पसंद नहीं होता। ये लोग करियर और रहने की जगह दोनों में बदलाव करते रहते हैं। ऐसे लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं और ऊंचे पदों तक पहुंचते हैं। खास बात यह होती है कि सफलता मिलने के बाद भी इनमें घमंड नहीं आता और ये हमेशा सादगी बनाए रखते हैं।

ठुड्डी के बाएं हिस्से पर तिल का मतलब

ठुड्डी के बाएं हिस्से पर तिल वाले लोग थोड़े कंजूस स्वभाव के माने जाते हैं। इन्हें अपनी जरूरतों को पूरा करने में भी काफी सोच विचार करना पड़ता है। हालांकि, ये दोस्ती निभाने में बहुत आगे रहते हैं। किसी से मिलते समय ये बेहद विनम्र और सरल व्यवहार करते हैं। इनका अपनापन सामने वाले को अपना बना लेता है। इनके व्यवहार से लोग जल्दी प्रभावित हो जाते हैं और इनकी इज्जत करने लगते हैं।

Read Also:ईगल फ्लाई इटारसी ने खण्डवा व दमुआ को हराकर सुपर 4 में जगह बनाई

ठुड्डी पर तिल वाले लोगों का कुल स्वभाव

समुद्रिका शास्त्र के अनुसार, ठुड्डी पर तिल वाले लोग दिल के साफ और भरोसेमंद होते हैं। ये लोग रिश्तों को बहुत अहमियत देते हैं और जरूरत पड़ने पर अपनों का पूरा साथ निभाते हैं। जीवन में उतार चढ़ाव जरूर आते हैं, लेकिन अपनी समझदारी और मेहनत से ये हर मुश्किल का हल निकाल लेते हैं। ऐसे लोग समाज में सम्मान पाते हैं और अपनी अलग पहचान बनाते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News