Model Chaiwali Ki Kahani : मॉडलिंग के हुनर आजमाने के बाद आज हैं चाय बेचने को मजबूर, वायरल हुई ‘मॉडल चायवाली’ की कहानी  

By
On:
Follow Us

Model Chaiwali Ki Kahaniसमय जो न करवाए वो काफी है एक समय वो रहता है जब व्यक्ति के पास सब कुछ होता है लेकिन एक समय ऐसा आता है जब समय आदमी से कुछ भी करवाने को मजबूर कर देता है। अगर हम आपसे कहें की मिस गोरखपुर चाय बेच रहीं है। जी हाँ सही सुना आपने एक कहानी गोरखपुर से सामने आ रही है जहाँ 2018 में मिस गोरखपुर रह चुकीं 

सिमरन गुप्ता आज चाय बेच रही हैं। सिमरन को ये मोटिवेशन MBA Chaiwala के ओनर Prafull Billore और Graduate Chaiwali की Priyanka Gupta से मिला है।  दरअसल मिस गोरखपुर रह चुकी इस महिला की कहानी वाकई में काफी प्रेरणादायक है और कभी हार न मानने की सीख देती है.

ये है Model Chaiwali की कहानी 

सिमरन गुप्ता (Simran Gupta) ने 2018 में मिस गोरखपुर का खिताब जीता था. लेकिन कोरोना काल की वजह से उनका करियर डूबने की कगार पर पहुंच गया. इसलिए उन्होंने चाय बेचने का फैसला किया. सिमरन का कहना है कि उन्होंने परिवार को सपोर्ट  करने के लिए चाय बेचनी शुरू की. उनकी दुकान का नाम मॉडल चायवाली है.

पिता करते है बेटी पर गर्व 

परिवार की कमाई  कम थी. इतना ही नहीं मिस गोरखपुर का भाई दिव्यांग है. सिमरन ने बताया कि उन्होंने नौकरी भी की थी लेकिन सैलरी कई महीनों तक पेंडिंग रहने के चलते उनके दिमाग में खुद का काम शुरू करने का आइडिया आया. सिमरन के पिता को उनकी बेटी पर गर्व है. पिता कहते हैं कि जब उनकी बेटी मॉडल (Model) बनी थी, तब भी वो खुश थे और जब बेटी ने चाय बेचने का फैसला किया, तब भी उन्हें खुशी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी 

सोशल मीडिया पर कई लोग मिस गोरखपुर  को सपोर्ट करते दिखाई दिए. उनकी दुकान पर आए लोग अक्सर उनकी बनाई चाय की तारीफ करते नजर आते हैं. इस मॉडल ने ये साबित कर दिया कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. लड़कियां किसी भी काम में कामयाबी हासिल कर सकती हैं. 

Source – Internet 

Leave a Comment