Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Minister Vishwas Sarang : मंत्री विश्वास सारंग का बैतूल में हुआ स्वागत

By
On:

Minister Vishwas Sarangबैतूल – मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता एवं खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग का आकोला जाते समय बैतूल में भाजपा नेता मोहित गर्ग एवं राकेश आहूजा ने स्वागत किया और उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर युवा समाजसेवी अभिनव आहूजा, असीम जोसफ, मनीष आर्य, मुकुल वर्मा, नामदेव कनाठे समेत अन्य लोग उपस्थित थे। श्री गर्ग ने श्री सारंग को बैतूल आने का आमंत्रण दिया जिस पर उन्होंने जल्द ही आने का आश्वासन दिया। कुछ देर रूकने के पश्चात् श्री सारंग आकोला रवाना हो गए।

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री श्री सारंग को महाराष्ट्र विधानसभा के आगामी चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हें महाराष्ट्र के वाशिम एवं बुलढाना जैसे बड़े जिलों का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। चुनाव को लेकर केंदं्रीय संगठन की ओर से राष्ट्रीय महासचिव शिवप्रकाश के द्वारा आकोला में वाशिम, बुलढाना समेत अन्य जिलों के प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Minister Vishwas Sarang : मंत्री विश्वास सारंग का बैतूल में हुआ स्वागत”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News