Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Minister in charge of Betul : नरेंद्र शिवाजी पटेल बने बैतूल के प्रभारी मंत्री

By
On:

मोहन सरकार ने सात महीने बाद सौंपे जिले के प्रभार

Minister in charge of Betul – भोपाल(ई-न्यूज)। मोहन सरकार ने सात महीने बाद मंगलवार को मंत्रियों को जिले का प्रभार सौंप दिया है। जारी सूची में बैतूल के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी को बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने इंदौर का प्रभार अपने पास रखा है। जबकि डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल को सागर और शहडोल के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। वहीं जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। जबकि शिवराज सिंह सरकार में इंदर सिंह परमार को जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया था।

आर्थिक राजधानी का अपने पास रखा प्रभार | Minister in charge of Betul

मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी के नाम से प्रख्यात इंदौर का प्रभार अपने पास रखा है। वहीं राजधानी भोपाल जिले की कमान एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप को दी गई है। माइनिंग के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण सिंगरौली जिले का प्रभार पीएचई मंत्री संपतिया उईके को दिया है। जिलों के प्रभारी मंत्रियों की घोषणा होने से पहले कांग्रेस यह आरोप लगा रही थी कि मंत्रियों के बीच सिंगरौली जैसे भारी-भरकम राजस्व देने वाले जिले को लेकर खींचतान मची है। लेकिन, जब लिस्ट आई तो पहली बार मंत्री बनी संपतिया उईके को सिंगरौली की जिम्मेदारी दी गई।

विजयवर्गीय और पटेल को नहीं मिले बड़े जिले

कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल जैसे सीनियर मंत्रियों को भोपाल, ग्वालियर जैसे जिलों के प्रभार नहीं दिए। सीनियर मंत्रियों के प्रभार में एक जिला गृह नगर से नजदीक और एक दूर का जिला दिया है। कैलाश विजयवर्गीय को सतना और धार का प्रभार दिया है। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को रीवा और भिंड की जिम्मेदारी मिली है। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को छिंदवाड़ा की कमान सौंपी गई है।

7 मंत्रियों को मिले एक-एक जिले के प्रभार | Minister in charge of Betul

मोहन कैबिनेट में सीएम के अलावा 31 मंत्री हैं। इनमें से सात मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभार दिया गया है। सीएम डॉ. यादव के गृह जिले उज्जैन का प्रभार तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री गौतम टेटवाल को दिया गया है। केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में उनके ही करीबी मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया है। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को फिर से ग्वालियर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। सिलावट को बुरहानपुर की भी जिम्मेदारी मिली है। सिंधिया के दूसरे करीबी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को गुना और नरसिंहपुर की जिम्मेदारी मिली है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को इस बार शिवपुरी और पांढुर्णा का प्रभार मिला है। तोमर पिछली सरकार में गुना के प्रभारी मंत्री थे। साभार

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News