MG Hector Price – कंपनी ने अपनी इस गाड़ी की घटाई कीमत अब मिलेगी इतने सस्ते में 

By
On:
Follow Us

Tata Harrier से भी कम हो गई Hector की कीमत 

MG Hector Priceहाल ही में, एमजी मोटर्स ने अपनी कारों की मूल्यों में कटौती की है। इसी क्रम में, हेक्टर की मूल्यों में भी कमी हुई है। मूल्य में होने वाली कटौती के बाद, अब हेक्टर अपनी करीबी रायवल टाटा हैरियर की तुलना में सस्ती हो गई है। साथ ही, हेक्टर प्लस की मूल्यें भी कमी की गई हैं, जिससे यह महिंद्रा एक्सयूवी700 के 6/7 सीटर वेरिएंट के लिए किफायती दामों में उपलब्ध है। हालांकि, टाटा सफारी की तुलना में हेक्टर प्लस की मूल्यें अब भी अधिक हैं।

एमजी हेक्टर की कीमत में कटौती | MG Hector Price 

एमजी हेक्टर के डीजल वेरिएंट की कीमत में 80,000 रुपये तक की कटौती हुई है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें 8,000 रुपये तक कम की गई हैं। हेक्टर का बेस-स्पेक वेरिएंट अब बेस-स्पेक हैरियर के मुकाबले 54,000 रुपये अधिक किफायती है। वहीं, फुल-लेडेड एमजी हेक्टर, टॉप-स्पेक हैरियर की तुलना में बहुत अधिक किफायती है।

हालांकि, दोनों के टॉप-स्पेक वेरिएंट्स में डीजल के साथ ऑटोमेटिक पावरट्रेन ऑप्शन में अंतर है। हैरियर में डीजल के साथ ऑटोमेटिक पावरट्रेन उपलब्ध है, लेकिन हेक्टर में नहीं। हेक्टर की कीमत अभी भी Mahindra XUV700 के 5-सीटर बेस-स्पेक वेरिएंट से 95,000 रुपये अधिक है।

— MG Hector- 14.95 लाख से 21.95 लाख रुपये तक
— Tata Harrier- 15.49 लाख से 26.44 लाख रुपये तक
— Mahindra XUV700 (5-seater)- 14 लाख से 20.09 लाख रुपये तक

एमजी हेक्टर प्लस की भी घटाई गई कीमत | MG Hector Price 

एमजी हेक्टर प्लस (थ्री-रो मिड साइज एसयूवी) के डीजल वेरिएंट की कीमत में 60,000 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं, पेट्रोल वेरिएंट अब 5,000 रुपये सस्ता किया गया है। इससे एंट्री-लेवल हेक्टर प्लस वेरिएंट, XUV700 के बेस-स्पेक 7-सीटर वेरिएंट से 4,000 रुपये कम है। हालांकि, सफारी इससे भी अधिक किफायती है।

MG Hector Plus- 17.75 लाख से 22.68 लाख रुपये तक
Tata Safari- 15.49 लाख से 26.44 लाख रुपये तक
Mahindra XUV700 (6/7-seater)- 17.99 लाख से 26.99 लाख रुपये तक

Source – Internet