बैतूल-जिला मुख्यालय पर गौठाना मैं स्थित नगर पालिका परिषद बैतूल के ट्रेचिंग ग्राउंड में बुधवार के दिन अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई ।
जिस को बुझाने के लिए नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया । जिसके द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है ।
वही नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया ने बताया है कि यह ट्रेचिंग ग्राउंड लगभग साढे 10 एकड़ में फैला हुआ क्षेत्र है। अज्ञात कारणों से आग लग गई । जैसे ही आग लगने की सूचना प्राप्त हुई वैसे ही तत्काल नगरपालिका की 3 फायर ब्रिगेड और दोनों जेसीबी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया ।
आग बुझाने की एवं कुछ हद तक काबू पाया जा चुका है और लगातार रात भर आग बुझाने का प्रयास किया जाएगा । आग ठंडी हो जाए और किसी का नुकसान ना हो और यह धुआ बंद हो जाए। वही आग की सूचना दोपहर 3 बजे मिली थी । जिसके 5 मिनट बाद ही हमारी फायर ब्रिगेड और दो जेसीबी मशीन ने यहां आकर काम शुरू कर दिया और आग बुझाने के प्रयास जारी।