Search E-Paper WhatsApp

Masala Dal Bada – इस बारिश के मौसम में चाय के साथ बनाये लाजवाब मसाला दाल बड़ा,

By
On:

Masala Dal Bada Recipe – दाल से आप कई तरह के लाजवाब व्यंजन तैयार कर सकते हैं और जैसा की मौसम है बारिश का, तो ऐसे में दाल से आप बना सकती हैं लाजवाब वड़ा। जान लें इसकी रेसिपी।

यह भी पढ़े – iPhone 11 on Discount – अब सारे ग्राहकों का सपना होगा पूरा, iphone ख़रीदे धसू डिस्काउंट ऑफ़र के साथ,

विधि :

  • सबसे पहले दाल को 4-5 घंटे के लिए धोकर भिगो दें। फिर पानी निथारकर मिक्सी में बारीक पीस लें।
  • एक बाउल में ट्रांसफर करके सभी मसाले, 1 टीस्पून मैगी मसाला, हरी धनिया, मिर्च, बेसन और अदरक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • तैयार मिश्रण से 1 चम्मच के बराबर मिश्रण लेकर हथेली पर फैलाएं और गर्म तेल में मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।
  • इसी प्रकार सारे वड़े तल लें। बचे 1 टीस्पून मैगी मसाला में चाट मसाला मिलाएं और गर्म गर्म वड़ों में अच्छी तरह बुरक दें।

यह भी पढ़े – Samsung Galaxy F13 – सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर आई बम्पर छूट, देख यूजर्स खुशी से झूमे,

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News