Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Maruti की 7-सीटर कार मात्र 5 लाख में! स्टाइलिश लुक, 26km/kg माइलेज के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स

By
On:

Maruti की 7-सीटर कार मात्र 5 लाख में! स्टाइलिश लुक, 26km/kg माइलेज के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स, मार्केट में अब 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है जिसके चलते लोग सस्ती 7 सीटर गाड़ी खोज रहे है तो Maruti जल्द लांच करने जा रही है Maruti Suzuki Eeco का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल। चलिए जानते है क्या मिलेगा इसमें कुछ नया….

ये भी पढ़े- भारत में छा गई 4 लाख वाली सस्ती Luxury कार! 34 के माइलेज के साथ मिलते है प्रीमियम फीचर्स

Maruti ला रही है EECO का नया अपडेटेड मॉडल

Maruti ने EECO का पहला मॉडल 2010 में लांच किया था। इसे आरामदायक सफर के लिए बनाया गया था लेकिन अब Maruti लांच करने जा रहा है EECO का नया अपडेटेड मॉडल। इसका नया मॉडल नए फीचर्स और अपडेटेड इंजन से लेस होगा। इसमें आ[को पावर स्टीयरिंग भी मिलने की उम्मीद है।

बेहद स्टाइलिश होगा Maruti Suzuki EECO का बया लुक

मार्केट में Maruti Suzuki EECO को 5 सीटर और 7 सीटर में पेश किया जाता है। इसके नए मॉडल में आपको नए हेडलैम्प्स और टेललैंप दिए जायेगे जो इसे एक शानदार लुक प्रदान करेगा। इसके अलावा इसमें बॉडी पैनल के साथ दोनों तरफ नए रीमास्टर्ड बंपर भी मिलेंगे। जिससे की आपकी गाडी का स्पोर्टी लुक नजर आएगा।

पहले से ज्यादा पावरफुल मिलेगा इंजन

Maruti Suzuki EECO के अपकमिंग मॉडल में आपको 1.2-लीटर के-सीरीज वाला पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो कि 89 bhp का पावर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। यह पेट्रोल में 16.11kmpl और CNG में 26.8kg/km माइलेज देने में सक्षम होगी।

ये भी पढ़े- महज 6.33 लाख में लक्ज़री 7-सीटर कार! मार्केट में Ertiga की टेंशन बढ़ाएगी ये दमदार MPV

कैसे होंगे फीचर्स?

समय के अनुसार नई Maruti Suzuki EECO में डिजिटल स्पीडोमीटर, ऐसी रोटरी डायल, मैनुअल एसी कंट्रोल लाइनिंग फ्रंट सीट और 12 वोल्ट का चार्जर सॉकेट मिलता है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयर बैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर का फीचर भी दिया गया है।

आने वाली Maruti Suzuki EECO की कितनी होगी कीमत?

Maruti Suzuki EECO की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत भारत में 5.26 लाख रुपए से शुरू होकर 6.53 लाख तक जाती है। नये मॉडल की कीमत में थोड़ी सी बढ़ोत्तरी की जा सकती है। अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Maruti की 7-सीटर कार मात्र 5 लाख में! स्टाइलिश लुक, 26km/kg माइलेज के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News