Maruti Suzuki Swift – इस दिन देखने मिलेगी नई Swift 2024 की झलक 

By
On:
Follow Us

40 kmpl का मिलेगा शानदार माइलेज 

Maruti Suzuki Swiftमारुती सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। इस पर लोग काफी भरोसा करते हैं यही कारण है की इस कंपनी की गाड़ियों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। अगर देखा जाए तो मारुती सुजुकी की स्विफ्ट(Maruti Suzuki Swift) भारत में काफी लोकप्रिय है और इस गाडी का लेटेस्ट वर्जन यानि की मारुती सुजुकी स्विफ्ट 2024 एडिशन मार्केट में एंट्री मारने वाला है। सभी इसके लॉन्चिंग की राह देख रहे हैं और अब ये इंतजार आपका खत्म होने वाला है क्योंकि बहुत जल्द आपको नई स्विफ्ट 2024(Swift 2024) की झलक देखने के लिए मिलने वाली है। 

दरअसल 26 अक्टूबर से 5 नवंबर तक टोक्यो बिग साइट में जापान मोबिलिटी शो 2023 आयोजित किया जाएगा। इस शो में कंपनी अपनी eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी, eWX के निकट प्रोडक्शन वर्जन का खुलासा करेगी. इतना ही नहीं, 2024 सुजुकी स्विफ्ट(Swift 2024) कॉन्सेप्ट भी 2023 जापान मोबिलिटी शो में ग्लोबल डेब्यू करने वाली है। 

डिज़ाइन में बदलाव | Maruti Suzuki Swift | Swift 2024 

सुजुकी का कहना है कि नए कॉन्सेप्ट मॉडल को “ड्राइव एंड फील” के कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ओवरऑल स्टाइल काफी हद तक वर्तमान पीढ़ी की स्विफ्ट हैचबैक के समान ही रहने की उम्मीद है. हालांकि, इसे फ्रेश दिखाने के लिए कुछ डिज़ाइन बदलाव संभव हैं. इसमें ग्रिल पर थोड़ा बड़ा हनीकॉम्ब पैटर्न मिल सकता है। 

भारत में कब आएगी नई स्विफ्ट | Maruti Suzuki Swift | Swift 2024 

मारुति सुजुकी 2024(Maruti Suzuki Swift) की पहली छमाही में नई पीढ़ी की स्विफ्ट हैचबैक पेश करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई स्विफ्ट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होगी. अफवाह है कि इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि नई हैचबैक 40kmpl तक का माइलेज दे सकती है।

Source – Internet   

Related News