Maruti Suzuki Alto : मात्र इतने पैसों मे घर ले आएं Alto CNG, फिर हर महीने दें इतनी किस्त

By
Last updated:
Follow Us

{Maruti Suzuki Alto} भारत मे मारुती सुजुकी सबसे विश्वाशनीय कंपनी है इस कम्पनी की कार को लोग काफी पसंद करते है। इस कम्पनी की सबसे पसंदीदा कार है alto जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। कम्पनी ने इस कार का CNG वरिएंट लॉन्च किया है जो आप मात्र 1 लाख रूपये देकर आसान किस्तों मे घर ला सकते हैं।

सीएनजी कारों की श्रेणी में मारुति ऑल्टो सीएनजी लोगों के लिए सबसे किफायती विकल्प है. इस कार छोटी फैमिली के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है, इससे 31.59 km/kg तक का माइलेज मिलता है. मारूति ऑल्टो 800 एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी को आप एक लाख रुपये या उससे भी कम का डाउनपेमेंट करके अपना बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि इसके बाकी की रकम के लिए आपको कितना लोन मिलेगा साथ ही जानेंगे ब्याज दर, लोन अवधि और ईएमआई से जुड़ी सभी जानकारियां.

इतनी है कार की कीमत

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 को भारत में टिम स्तरों के 5 वेरिएंट जैसे Std (O), LXi (O), Vxi और VXi+ के साथ-साथ (O) में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 3.39 लाख रुपये से लेकर 5.03 लाख रुपये  (शोरूम) तक है। यह सबसे ज्यादा बिकने वाला 5 सीटर हैचबैक वैगन आर 796 सीसी इंजन द्वारा संचालित है, जो 47.33 बीएचपी तक की पॉवर उत्पन्न कर सकता है। ऑल्टो केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। जहां मारुति ऑल्टो पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22.05 kmpl तक है, वहीं WagonR CNG का माइलेज 31.59 kmpl है।

EMI DETAILS

मारुति सुजुकी ऑल्टो एलएक्सआई वैकल्पिक एस-सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 5,55,011 रुपये है। अगर आप 1 लाख रुपये (ऑन रोड प्लस प्रोसेसिंग फीस और पहले महीने ईएमआई) का डाउन पेमेंट करके ऑल्टो एलएक्सआई वैकल्पिक सीएनजी खरीदते हैं, तो आपको देखो कार ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार 9.8% ब्याज दर पर 4,55,011 रुपये की कार मिलती है। इसके बाद आपको 5 साल तक हर महीने ईएमआई यानी 9,623 रुपये की मासिक किस्त देनी होगी। मारुति ऑल्टो एलएक्सआई वैकल्पिक सीएनजी के वित्तपोषण पर, आपको 5 साल में 1.22 लाख रुपये से अधिक का ब्याज मिलेगा।

Source – Internet

1 thought on “Maruti Suzuki Alto : मात्र इतने पैसों मे घर ले आएं Alto CNG, फिर हर महीने दें इतनी किस्त”

Leave a Comment