Maruti Suzuki Arena: मारुती की कारो पर ईयर एंड सेल हुई चालू, हज़ारो रूपये का मिल रहा है भारी डिस्काउंट

By
On:
Follow Us

मारुती की कारो पर ईयर एंड सेल हुई चालू, Maruti Suzuki Arena हज़ारो रूपये का मिल रहा है भारी डिस्काउंट मारुति सुजुकी एरिना शोरूम में बिक रहीं ऑल्टो और ऑल्टो के10 के साथ ही टॉप सेलिंग वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर और बाकी पॉपुलर कार इस महीने खरीदने वालों को ईयर एंड ऑफर्स के तहत अच्छी-खासी छूट दी जा रही है और आप भी इसका लाभ उठाने से पहले यहां सारी जानकारी ले लें।

मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर काफी सारी गाड़ियां बिकती हैं और ये नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली कारों के मुकाबले सस्ती होती हैं। मारुति एरिना शोरूम में एंट्री लेवल ऑल्टो और ऑल्टो के10 के साथ ही एस-प्रेसो, सिलेरियो, ईको, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा और अर्टिगा जैसी हैचबैक, सेडान, एसयूवी और किफायती एमपीवी सेगमेंट की कारें बिकती हैं।

आप भी अगर इनमें से कोई एक खरीदना चाहते हैं तो अच्छा मौका है, क्योंकि साल के अंत में स्टॉक खत्म करने के वास्ते इनमें से कई धांसू कारों पर बंपर ऑफर्स मिल रहे हैं। ऐसे में आप पहले ऑफर्स के बारे में जान लें, जिसका आपको नई कार खरीदते समय फायदा मिलेगा।

मारुति सुजुकी एरिना की किन कारों पर कितना फायदा

यह भी पढ़े : Pakshiyon Ka Video – पक्षियों के झुंड ने एक साथ बनाई कलाकृति 

मारुती की कारो पर ईयर एंड सेल हुई चालू, हज़ारो रूपये का मिल रहा है भारी डिस्काउंट

मारुति सुजुकी ऑल्टो- मारुति सुजुकी की डिसकंटीन्यू हो चुकी सबसे सस्ती कार ऑल्टो के बचे स्टॉक पर इस महीने 15 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10- मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कार ऑल्टो के10 पर इस महीने ईयर एंड ऑफर्स के तहत आपको 54,000 रुपये तक का लाभ हो सकता है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो- मारुति सुजुकी की सस्ती और अच्छी कार एस-प्रेसो खरीदने वालों को ईयर-एंड ऑफर के तहत 59,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है।

मारुति सुजुकी ईको- मारुति सुजुकी की धांसू वैन ईको पर साल के आखिरी महीने में ग्राहकों को 29,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है।

मारुति सुजुकी वैगनआर- भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर पर इस महीने ग्राहकों को 54,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है।

मारुति सुजुकी सिलेरियो- मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा माइलेज वाली हैचबैक कार सिलेरियो पर इस महीने 59,000 रुपये तक का लाभ आपको मिल सकता है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट- भारतीय बाजार की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर ईयर एंड ऑफर्स के तहत इस महीने आपको 54,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है।

मारुति सुजुकी डिजायर-
 मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग सेडान और बीते नवंबर की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार डिजायर पर इन महीने 20 हजार रुपये का लाभ ग्राहकों को मिल सकता है।

Disclaimer- आप मारुति सुजुकी एरिना शोरूम में जाकर ऑफर और डिस्काउंट की पूरी डिटेल जरूर ले लें, वहां आपको कुछ अंदर दिख सकता है।