Maruti Grand Vitara : कंपनी की आकर्षक लुक वाली पॉपुलर एसयूवी है। यह एक मिड-साइज एसयूवी है जिसमें आपको हाइब्रिड इंजन मिलता है। इसके साथ ही कंपनी इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराती है। कंपनी ने इस एसयूवी में सनरूफ जैसी प्रीमियम फीचर को भी इनस्टॉल किया है। इससे पहले कंपनी ने यह फीचर ब्रेजा में उपलब्ध कराया था। अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो पहले इससे जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में जान लीजिए।
Maruti Grand Vitara के वेरिएंट और कीमत
कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन मिड-साइज एसयूवी को Sigma, Delta, Zeta, Zeta+, Alpha और Alpha+ ट्रिम्स में पेश किया है। वहीं इसकी देश के मार्केट में शुरुआती कीमत कंपनी ने 10.45 लाख रुपये रखी है। इसकी टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 19.65 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी की इस एसयूवी में आपको टोयोटा हाइराइडर जैसे फीचर्स मिलते हैं। देश के मार्केट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी कारों के साथ होता है।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/03/1-69.jpg)
Maruti Grand Vitara के इंजन की डिटेल्स
कंपनी की इस नई एसयूवी में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इस इंजन की क्षमता 115 एचपी की अधिकतम पावर और 141 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की है। इस कार का इंजन माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में 103 एचपी की अधिकतम पावर और 135 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोड में इसमें 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध हो जाता है।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/03/2-11-1024x576.webp)
यह भी पढ़े – Duster Car: डस्टर ने फिर जीता King जैसे लोगो का दिल जल्द मार्केट में दे रही है दस्तक Sports लुक के साथ
Maruti Grand Vitara के फीचर्स को डिटेल्स
Maruti Grand Vitara कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है। कंपनी इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ के अलावा एक 360-डिग्री कैमरा भी ऑफर कर रही है। इस फीचर की मदद से इस कार को चलाना काफी आसान हो जाता है। कंपनी की योजना देश के कार बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करना है। ऐसे में कंपनी नई-नई तकनीक का इस्तेमाल करके अपनी गाड़ियों को तैयार कर रही है।