HometrendingMandakini In Betul - सुन साहिबा सुन का हुआ सफल आयोजन

Mandakini In Betul – सुन साहिबा सुन का हुआ सफल आयोजन

परासिया की खुशी प्रथम स्थान पर और जबलपुर की मोनिका द्वितीय स्थान पर, सिने तारिका राम तेरी गंगा मैली फेम मंदाकिनी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

Mandakini In Betul – बैतूल – स्व. लता मंगेशकर को समर्पित सहयोग संगीत फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित संगीतमय कार्यक्रम सुन साहिबा सुन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में संगीत प्रेमी जहां बड़ी संख्या में मौजूद थे।

वहीं गायकों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार परासिया की खुशी को 51 हजार रुपए का दिया गया। जबकि द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमश: जबलपुर की मोनिका को 31 हजार एवं इटारसी की श्री खाडे को 21 हजार रुपए दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी ने किया। वहीं दीप प्रज्जवलन वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, राजीव खण्डेलवाल सहित समिति के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। विजेताओं को पुरस्कार वितरण फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी के हस्ते किया गया।

इस अवसर पर सांसद डीडी उइके, नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, संस्था के अध्यक्ष विजय वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, कर सलाहकार राजीव खण्डेलवाल, सुभाष गोठी, शिवपाल सिंह राजपूत, श्रीश पटेल, नवलसिंह ठाकुर, अक्षय गोठी, जितेंद्र राठौर, अखलेश जैन, नामदेव अतुलकर, सज्जू भाई, बंटी वासनिक, कृष्णा पंासे, अनंत मालवीय, डॉ. विजय पांडे, मुन्ना मानकर, क्षेत्रपाल शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय पप्पी शुक्ला, रिशू नायडू सहित कार्यक्रम को सहयोग प्रदान करने वाले गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular