Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Malaika Arora Video – एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल लुक ने सबको किया अट्रैक्ट 

By
On:

दुल्हन से सजी मलाइका ने शेयर किया वीडियो 

Malaika Arora Videoबॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने मॉडर्न लुक्स के लिए सुर्ख़ियों में होती हैं जिसमे से ज्यादातर समय वो अपने जिम के ऑउटफिट में नजर आती है। और पेपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं। इसका अलावा एक्ट्रेस कई दफा वेस्टर्न ड्रेसेस में भी खुद को फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आती हैं। लेकिन इन दिनों मलाइका ने सभी हैरत में डाल दिया है दरअसल इस बार पारंपरिक ढंग से तैयार हुईं मलाइका ने दिल जीत लिया।  हाथों में लाल चूड़ी, माथे पर बिंदियां, गले में हार, नाक में नथनी और दुल्हन सा श्रृंगार. मलाइका (Malaika Arora) का ये लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

मलाइका का देसी अंदाज | Malaika Arora Video 

मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमे बालों में गजरा लगाए ये हसीना बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. यूं तो मल्ला ज्यादातर वेस्टर्न लुक में नजर आती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने देसी अंदाज से दिल चुरा लिया. इस वीडियो पर मलाइका ने कैप्शन में लिखा – पारंपरिक ते अधिर सुंदर। 

बर्थडे पर हुईं ट्रोल | Malaika Arora Video 

बीते दिनों एक्ट्रेस  ने अपना बर्थडे मनाया और एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमे उन्होंने खुद को 48 साल का बताया था जैसे ही ये पोस्ट आई तो इसे वायरल होते दे नहीं लगी और लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया. दरअसल, गूगल में जन्म साल के हिसाब से मलाइका 50 की हो गई हैं लेकिन उन्होंने खुद को 48 की बताया तो लोगों ने उनकी जनकर क्लास भी ले ली। 

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News