Major Accident – महादेव दर्शन जा रहे श्रध्दालुओं से भरी गामा खाई में गिरी चार की मौत, 7 घायल

बैतूल के थे श्रध्दालु, छिंदवाड़ा जा रहे थे

Major Accidentछिंदवाड़ा – महादेव मेले में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा गामा वाहन गोराघाट घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार 4 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई जबकि 7 श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम जारी है।

टीआई बृजेश मिश्रा के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब गामा वाहन गोराघाट घाटी से नीचे उतर रहा था इस दौरान तेज गति होने के कारण वाहन चालक वाहन को मोड़ नहीं पाया और हम सीधे खाई में गिर गया खाई लगभग 200 फीट गहरी थी जिसके कारण गामा वाहन के परखच्चे उड़ गये जबकि उसमें बैठे चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये जिन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पीछे बैठे 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन लोगों की हुई मौत | Major Accident

इस दर्दनाक सड़क हादसे में बैतूल के आठनेर निवासी लक्ष्मी छत्तू उइके 20, सचिन कलीराम उइके 20, किसन सोमा कड़वे 40 हेमेंद्र कड़वे जगनू कड़वे 26 बहन में बुरी तरह से फंस गए थे जिन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य लोग घायल हुए हैं।

ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला गया बाहर | Major Accident

टीआई ने बताया कि जैसे ही उन्हें हादसे की सूचना मिली वह तत्काल मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाल दिया वहीं घायलों को भी रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Comment