महिंद्रा ने भारतीय बाजार में स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) और स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) 2022 में लॉन्च की थी. इन दोनों ही नए मॉडल्स को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है. इन कारों की मार्केट में डिमांड इतनी ज्यादा है कि इनके लिए वेटिंग पीरियड 20 महीने पहुंच गया है.
नई स्कॉर्पियो ट्विन्स ने XUV700, हेक्टर, हैरियर, सफारी और अल्काज़र सहित मिड साइड सेगमेंट में सभी एसयूवी को मात देने में कामयाबी हासिल की है.
महिंद्रा की बादशाहो वाली गाड़ी की फिर मार्केट में नए अंदाज में करेंगी एन्ट्री
महिंद्रा ने मार्च 2023 में स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की 8,788 कुल यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 6,061 यूनिट्स बेची थीं. स्कॉर्पियो नेमप्लेट ने साल-दर-साल बिक्री में 44.99 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. एसयूवी ने महीने-दर-महीने बिक्री में 26.45 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक
Mahindra XUV700 मार्च 2023 के महीने में 5,107 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर है. इसने 15.45 प्रतिशत की निगेटिव YoY बिक्री ग्रोथ दर्ज की. एमजी मोटर इंडिया ने मार्च 2023 में हेक्टर और हेक्टर प्लस की 4,105 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 2,019 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. Tata Motors ने मार्च 2023 में Harrier की 2,561 यूनिट्स और Safari की 1,890 यूनिट्स बेचीं. Hyundai Alcazar ने पिछले महीने कुल 2,519 यूनिट्स की बिक्री की जानकारी दी.
इंजन ऑप्शन
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है – एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बो डीजल. डीजल इंजन दो प्रकार की ट्यून प्रदान करता है – 132बीएचपी/300एनएम और 175बीएचपी और 370एनएम (एमटी)/400एनएम (एटी). पेट्रोल इंजन 203bhp और 370Nm (MT) / 380Nm (AT) का टार्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं.
यह भी पढ़े: Dhokla Recipe: कुछ हटके खाने का है मन तो ट्राइ करें इंस्टेंट ढोकला रेसिपी जो है बेहद लाजवाब
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.