महिंद्रा की इन गाड़ियों पर मिल रही इतनी छूट,मात्र 15 हजार की डाउन पेमेंट पर चल रहे दीवाली ऑफर्स,जल्द घर लाये Scorpio N

By
On:
Follow Us

Scorpio N: इस दिवाली सीजन महेंद्रा कंपनी दे रही है अपनी गाड़ियों पर भयंकर छूट,मात्र 2 लाख रूपये में घर ले जाये Scorpio N भारतीय बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 27 जून को स्कॉर्पियो एन को लॉन्च किया था। नई एसयूवी की बुकिंग 30 जुलाई को शुरू की गई थी ,जिसके महज 30 मिनट में एक लाख से अधिक ऑर्डर हासिल कर लिए गए थे। इसके बाद तो जैसे इस गाड़ी ने वेटिंग पीरियड का रिकॉर्ड ही बना डाला है। ऑर्डर के बाद भी बहुत से लोगों को इसकी डिलीवरी नहीं मिल पा रही है। आइए जानते हैं इसकी वजह क्या है।

महिंद्रा की इन गाड़ियों पर मिल रही इतनी छूट These vehicles of Mahindra are getting so much discount

महिंद्रा की इन गाड़ियों पर मिल रही इतनी छूट,मात्र 15 हजार की डाउन पेमेंट पर चल रहे दीवाली ऑफर्स,जल्द घर लाये Scorpio N

इस दिवाली सीजन महेंद्रा कंपनी दे रही है अपनी गाड़ियों पर भयंकर छूट,मात्र 2 लाख रूपये में घर ले जाये Scorpio N

25 से ज्यादा वेरिएंट्स में हुई पेश कंपनी ने इस कार को भारत में कुल Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L जैसे ट्रिम लेवल के 25 से ज्यादा वेरिएंट्स में पेश किया है। जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 23.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 6 और 7 सीटर ऑप्शन में पेश नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को डीजल के साथ ही पेट्रोल वेरिएंट्स में भी पेश किया गया है। इसके साथ ही ये मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में आती है। वहीं इसमें 4-व्हील ड्राइव (4WD) ऑप्शन भी है। Read Also: Mahindra Thar जल्द 5 Door के साथ लांच होते ही मचाएगी हुडदंग,खरीदना न भूले जल्द करे बुकिंग डिज़ाइन देख हो जाओगे फ़िदा

मात्र 15 हजार की डाउन पेमेंट पर चल रहे दीवाली ऑफर्स Diwali offers running on down payment of only 15 thousand

इस दिवाली सीजन महेंद्रा कंपनी दे रही है अपनी गाड़ियों पर भयंकर छूट,मात्र 2 लाख रूपये में घर ले जाये Scorpio N Mahindra Scorpio N इंजन
इसमें 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल यूनिट और 2.2-लीटर mHawk CRDi डीजल यूनिट है। इसके पेट्रोल इंजन 6-स्पीड MT के साथ 203PS की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क और 6-स्पीड AT के साथ अधिकतम पावर का 203PS और 380Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करते है। डीजल इंजन 6-स्पीड एमटी के साथ 175PS की अधिकतम पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क और 6-स्पीड एटी के साथ अधिकतम पावर का 175PS और 400Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।स्कॉर्पियो-एन डीजल में 4WD विकल्प भी है।

जल्द घर लाये Scorpio N

जल्द घर लाये Scorpio N

इस दिवाली सीजन महेंद्रा कंपनी दे रही है अपनी गाड़ियों पर भयंकर छूट,मात्र 2 लाख रूपये में घर ले जाये Scorpio N भारतीय बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 27 जून को स्कॉर्पियो एन को लॉन्च किया था। नई एसयूवी की बुकिंग 30 जुलाई को शुरू की गई थी ,जिसके महज 30 मिनट में एक लाख से अधिक ऑर्डर हासिल कर लिए गए थे। इसके बाद तो जैसे इस गाड़ी ने वेटिंग पीरियड का रिकॉर्ड ही बना डाला है।

Leave a Comment