Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

महिला और किंग कोबरा का वीडियो देख आंखे रह जाएगी फटी की फटी ऐसी निडर महिला नहीं देखीं होगी आपने

By
On:

Video King Cobra खबर, बिहार के बगहा के वाल्मीकी नगर से हैमहिला और किंग कोबरा का वीडियो देख आंखे रह जाएगी फटी की फटी ऐसी निडर महिला नहीं होगी आपने जहां रिहाइशी इलाके में दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक किंग कोबरा के साथ मौत का खेल खेलते ग्रामीणों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

महिला और किंग कोबरा का वीडियो देख आंखे रह जाएगी फटी की फटी।

यह भी पढ़े : किसी मॉडल से कम नहीं है ये IAS बिना कोचिंग के ऐसे की जाती है सफलता आप भी जान लो सफलता का मंत्र।

महिला और किंग कोबरा का वीडियो देख आंखे रह जाएगी फटी की फटी ऐसी निडर महिला नहीं होगी आपने

Video King Cobra खबर, बिहार के बगहा के वाल्मीकी नगर से है जहां रिहाइशी इलाके में दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक किंग कोबरा के साथ मौत का खेल खेलते ग्रामीणों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल वीडियो में एक युवक अपनी मां के साथ घर में घुस रहे किंग कोबरा के फन को दबोच लेता है और एक महिला, जानकी देवी उस सांप का दांत तोड़ते हुए दिख रही है।

वायरल वीडियो।

महिला और किंग कोबरा का वीडियो देख आंखे रह जाएगी फटी की फटी ऐसी निडर महिला नहीं होगी आपने।

इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकी नगर के बिसाहा गांव में एक घर में तकरीबन 12 फीट लंबा किंग कोबरा घुस रहा था। बताया जा रहा है कि दुनिया के सबसे जहरीले किंग कोबरा सांप को युवक ने दौड़कर पकड़ लिया। वायरल तस्वीर में साफ-साफ दिख रहा है कि युवक व महिला ने जहरीले किंग कोबरा के फन को दबोचा हुआ है इतना ही नहीं महिला, किंग का दांत भी तोड़ती नज़र आ रही है।

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में हजारों किंग कोबरा।

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से अमूमन विषैले सांप आसपास के इलाकों में घूमते-घामते हुए चले आते हैं। इसी क्रम में बिसाहा गांव स्थित एक घर में किंग कोबरा घुसने के फिराक में था तभी ग्रामीणों ने शोर गुल किया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन एक स्थानीय कृष्ण मोहन नामक शख्स अपनी मां के साथ दौड़कर गया और देखते ही देखते उसने सांप की गर्दन दबोच ली। इसके बाद पास में खड़ी एक महिला सांप का दांत तोड़ने का प्रयास करने लगी। वहीं किंग कोबरा का रेस्क्यू करने वाले स्थानीय कृष्ण मोहन का कहना है कि उसे सांप पकड़ने की तकनीक मालूम है। वह जानता है कि उसे किंग कोबरा को कैसे पकड़ना है, यह हुनर उसे मां से मिला है जो ख़ुद इस मामले की एक्सपर्ट हैं ।

यह भी पढ़े : इस दिन लॉन्च होगा न्यू Vivo V29 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा के साथ ये धसू फीचर्स,

महिला की बहादुरी की चारों और चर्चा।

बता दें कि किंग कोबरा एक ऐसा ख़ास विषैला सांप है जो जल्द डंसता नहीं है लेकिन वह दो मीटर दूर से जहर छोड़कर अपने शिकार को अंधा कर सकता है और फिर उसे अपना शिकार बना लेता है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में हजारों की संख्या में किंग कोबरा पाए जाते हैं जोकि लोगों के घरों तक पहुंच जाते हैं। हैरत की बात है कि वाल्मिकी नगर की रहने वाली महिला जानकी देवी व युवक ने बिना किसी ट्रेनिंग व इक्यूपमेंट्स के किंग कोबरा का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है जो क़ाबिले तारीफ़ है, लिहाजा इस बहादुरी की चर्चा इलाके में ज़ोर शोर से हो रही है।

कैसा होता है किंग कोबरा का स्वभाव?

हालांकि किंग कोबरा, स्वभाव से बेहद शर्मीला होता है, यही वजह है कि यह झाड़ियों में छिपा रहता है ,लेकिन अगर उसको गुस्सा आ जाए तो मुश्किल से ही शांत हो पाता है। कोबरा अगर फुफकारता है तो इनकी आवाज बेहद खतरनाक लगती है जिसके पास आने से लोगो को भय लगता है। बता दें कि किंग कोबरा को भारत में ‘नाग’ के नाम से भी जाना जाता है।

वीडियो देख आंखे रह जाएगी फटी की फटी ऐसी निडर महिला नहीं होगी आपने

यह भी पढ़े : CNG Fuel Bike – CNG बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है ये कंपनी 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News