Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Mahakal Lok Lokarpan : देखिये LIVE : धार्मिक नगरी उज्जैन में महकाल लोक का भव्य लोकार्पण,  शिवमय हुआ पूरा मध्यप्रदेश   

By
On:

Mahakal Lok Lokarpanअवसर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश की ऐतिहासिक, पौराणिक धार्मिक नगरी उज्जैन में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण। उज्जैन में ‘श्री महाकाल लोक’ के साथ ही पूरे प्रदेश में गाँव-गाँव, शहर-शहर देवालयों में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर शिव भजन, पूजन, कीर्तन, अभिषेक, आरती कर रहे है  । शंख-ध्वनि , घंटे-घडिय़ाल बजाए जा रहे है ।

यहाँ देखें सीधा प्रसारण 

https://youtu.be/YK0vwAb-I0w

कार्तिक मेला ग्राउंड उज्जैन में प्रधानमंत्री श्री मोदी के सभा-स्थल पर शिवमय थीम पर केन्द्रित साज-सज्जा की गई है । साथ ही विशेष ध्वनि, प्रकाश एवं सुगंध के माध्यम से मंदिर के पवित्र वातावरण का निर्माण किया गया है । संतों के लिए अलग से मंच की व्यवस्था की गई है। प्रख्यात गायक श्री कैलाश खेर द्वारा महाकाल स्तुति गान होगा।

शहरी वार्डों के प्रमुख मंदिरों में भी धार्मिक-आयोजनकिए गए है । इन सभी स्थान पर भी एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। प्रदेश के सभी शासकीय देव-स्थानों पर दीपमालाएँ जला कर रोशनी की जाएगी। प्रदेश के सभी बड़े शिव मंदिरों जैसे टीकमगढ़ का बांदकपुर मंदिर, छतरपुर का जटाशंकर मंदिर आदि स्थानों में सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन किएकिए जा रहे है । यहाँ बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है । भजन-पूजन, भोजन-भंडारों की व्यवस्था भी होगी

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Mahakal Lok Lokarpan : देखिये LIVE : धार्मिक नगरी उज्जैन में महकाल लोक का भव्य लोकार्पण,  शिवमय हुआ पूरा मध्यप्रदेश   ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News