Magarmach Ke Bachhon Ka Video -सोशल मीडिया के इस दौर में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसे देख कर हर किसी को हैरानी होती है। आम तौर पर जंगल से जुड़े कई सारे वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं जिसे सभी लोग देखना काफी पसंद करते हैं . आपने इन वीडियो में अब तक खूंखार मगरमच्छों को शिकार करते हुए देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने मगरमच्छ के बच्चे देखे हैं और अगर देखे हैं तो क्या कभी आपने उन बच्चों की आवाज सुनी है अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने वाले हैं जो काफी हैरान करने वाला है क्यूंकि इस वीडियो जिस तरह से बच्चों की आवाज आ रही है वो हूबहू लेज़र गन की तरह है .
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर आया वीडियो(Magarmach Ke Bachhon Ka Video)
एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर की गई यह क्लिप मूल रूप से 2019 की है. वीडियो में, क्यूबा के कई मगरमच्छों को पानी के एक छोटे से पूल में तैरते हुए देखा जा सकता है. पूरे वीडियो में, बच्चे प्यारी आवाजें निकालते हैं जो पूरी तरह से मनमोहक हैं. कैप्शन में लिखा है, “बेबी मगरमच्छ की आवाज़ जैसे वे लेजर बंदूकें चला रहे हैं और यह अब तक की सबसे अच्छी चीज है.
वीडियो जम कर हो रहा है वायरल(Magarmach Ke Bachhon Ka Video)
वीडियो 13 मिलियन से अधिक बार देखा गया और टन प्रतिक्रियाओं के साथ वायरल हो गया है. मगरमच्छ के बच्चे की असामान्य आवाज सुनकर लोग हैरान रह गए. कई लोगों ने बताया कि वीडियो ने उन्हें कभी सरीसृपों को पालने के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया.