Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Magarmach Ka Khatarnak Video – शख्स ने मगरमच्छ के अंदर डाले हाथ, तभी जबड़ा हो गया बंद, हुआ बुरा हाल   

By
On:

Magarmach Ka Khatarnak Video – सोशल मीडिया पर ऐसे तो कई वीडियो वायरल होते हैं लेकिन कुछ ऐसे  होते हैं जो काफी हैरान करने वाले होते हैं। इन दिनों ऐसा ही  एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जो होश उड़ाने के लिए काफी है। दरअसल होता  ये है की शख्स मगरमच्छ के मुँह के अंदर अपने दोनों हाथ डाल देता है तभी मगर अपना जबड़ा बंद कर लेता है और शख्स के हाथ फस जाते हैं और वो झटपटा जाता है। 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Magarmach Ka Khatarnak Video

दरअसल इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है. इसमें दिख रहा है पानी भरे एक पूल के बगल में एक शख्स मगरमच्छ के सामने बैठा हुआ है. हैरानी की बात यह है कि उस मगरमच्छ का जबड़ा पहले से ही खुला हुआ है. यह पूरा मामला किसी करतब बाजी या किसी शो का मालूम पड़ रहा है.

शख्स का हुआ बुरा हाल(Magarmach Ka Khatarnak Video

वीडियो में दिख रहा है कि उस खतरनाक मगरमच्छ ने शख्स के हाथ को अपने जबड़े में पूरी तरह दबोच लिया, इसके बाद वह शख्स छटपटाने लगा और किसी तरह अपने हाथ को छुड़ाने में कामयाब रहा. उसके हाथ में मगरमच्छ का खून साफ नजर आ रहा है. इसके बाद वो शख्स वहां से तुरंत हट गया. इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

3 thoughts on “Magarmach Ka Khatarnak Video – शख्स ने मगरमच्छ के अंदर डाले हाथ, तभी जबड़ा हो गया बंद, हुआ बुरा हाल   ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News