Magarmach Aur Bhainse Ki Ladai – शेरों से बचने तालाब में कूदे  भैंसे को मगरमच्छ ने बना लिया शिकार, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो  

By
On:
Follow Us

Magarmach Aur Bhainse Ki Ladaiजंगल में कई खतरनाक और खूंखार जानवर होते हैं जिनमे शेर सबसे खूंखार जानवर  माना जाता है और वहीं अगर हम बात करें पानी के जानवर की तो यहाँ मगरमच्छ ही सबसे खतरनाक और खूंखार जानवर होता है। मगरमच्छ की साड़ी ताक़त उसके जबड़े में होती है फिर अगर कोई भी  वो उसे अपने जबड़े से जकड कर मार डालता है। इन दिनों मगरमच्छ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी इधर कुआ तो उधर खाई ऐसा ही कुछ नजारा वीडियो में देखने को मिल रहा है। जहाँ शेरों के चुंगल से अपनी जान बचा कर भाग रहा भैंसा खुद को बचाने के लिए तालाब में छलांग मारता है तभी अचानक एक मगरमच्छ भैंसे को अपना शिकार बना लेता है। वीडियो में जो आगे होता उसे देख कर आपके होश उड़ जाएंगे ये भी पढ़े – Pandit Pradeep Mishra Ki Katha – कथा की व्यवस्थाओं को बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा

मौका पाते ही मगरमच्छ ने कर दिया हमला(Magarmach Aur Bhainse Ki Ladai

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह जंगल में शेर शिकार के लिए भैंसे के पीछे पड़ जाता है. जान बचाने की कोशिश में भैंसा नदी में कूद जाता है और आगे बढ़कर नदी के दूसरे किनारे पर जाने में लग जाता है. लेकिन यहां रास्ते में मगरमच्छ उसका इंतजार कर रहा था. वो भैंसे को देखते ही उस पर टूट पड़ा. दूसरी तरफ खड़ा शेर बस नजारा देखता रह गया.ये भी पढ़े – Urfi का ये अंदाज देख हैरान हुए लोग, रिएक्शन आए की हिंदुस्तानी भाउ से डर गईं उर्फी

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को feline.unity नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. चौंका देने वाले इस वीडियो पर नेटिजन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.ये भी पढ़े – देखते ही देखते बकरी को जकड़ने लगा विशालकाय अजगर, तभी पहुंच गए बच्चे 

Source – Internet 

Leave a Comment