Cricket Record: दुनिया का एकमात्र ऐसा बॉलर! जिसने फेंका टी-20 क्रिकेट के इतिहास में मैडन सुपर ओवर…

By
On:
Follow Us

Cricket Record: दुनिया का एकमात्र ऐसा बॉलर! जिसने फेंका टी-20 क्रिकेट के इतिहास में मैडन सुपर ओवर…, हाल ही में अभी आईपीएल का सीरियल सीजन शुरू है जिसमें कुछ टीमें में एलिमिनेट हो गई है और कुछ टीमों के लिए क्वालीफाई करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। ऐसे में आज हम क्रिकेट से जुड़ा एक ऐसा ही रिकॉर्ड लेकर आये है जो सिर्फ एक ही खिलाड़ी के नाम पर है। आईए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में…

ये भी पढ़े- टॉयलेट शीट में छिपकर बैठा था सांप! अचानक निकला बाहर तो घबरा गए घर के लोग, देखे वीडियो

क्रिकेट में बनते है कई सारे रिकॉर्ड-

वैसे तो क्रिकेट के इतिहास में कई सारे रिकॉर्ड बने हैं जो बनकर टूट भी गया है लेकिन एक ऐसा भी रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना शायद किसी खिलाड़ी के लिए मुमकिन है। लेकिन फिर भी यह रिकॉर्ड बन चुका है जो कि वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नारायण के नाम पर है। हाल ही में सुनील नारायण आईपीएल में बैटिंग और बोलिंग दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईए जानते हैं सुनील नारायण के अजीबोगरीब न टूटने वाले रिकॉर्ड के बारे में…

सुनील नारायण के नाम एकलौता रिकॉर्ड-

सुनील नारायण के नाम पर सुपर ओवर में मैडन ओवर डालने का रिकॉर्ड है जो कि एक प्रकार से इंपॉसिबल की कैटेगरी में आता है। यह रिकॉर्ड उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स और रेड स्टील टीम के बीच बना है। सुनील नारायण गुयाना अमेज़न वारियर्स की टीम में खेल रहे थे। एक सुपर ओवर में रेड स्टील टीम को जीत के लिए 12 रन चाहिए थी। गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स की तरफ से गेंदबाजी करने उतरे सुनील नारायण और आगे वाली टीम में बल्लेबाजी कर रहे थे निकोलस पूरन। सुनील नरेन् ने उन्हें 4 गेंदे डॉट खिला दी और चौथे गेंद पर विकेट ले लिए।

देखे वीडियो-