Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ODOMOS PLANT : घर के सारे मच्छर भगा देता है यह पौधा एक बार लगाने पर मच्छर का मिट जाता है नामो निशान

By
On:

मच्छरों एवं कीटों को आयुर्वेदिक पौधों की मदद से दूर रखा जा सकता है. घरों में आप अगर आयुर्वेदिक पौधे ओडोमॉस का पौधा लगाएंगे, तो आपके घर के आसपास मच्छर भटकेंगे तक नहीं.

घर के सरे मच्छर भगा देता है यह पौधा एक बार लगाने पर मच्छर का मिट जाता है नामो निशान मच्छरों से बचने के अनेक प्राकृतिक तरीके भी हैं. हम प्रकृति के साथ रहकर बिना किसी नकारात्मक प्रभाव के इससे निजात पा सकते हैं. उत्तराखंड के हल्द्वानी के वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मच्छरों एवं कीटों को आयुर्वेदिक पौधों की मदद से दूर रखा जा सकता है. घरों में आप अगर आयुर्वेदिक पौधे ओडोमॉस का पौधा (Odomos Plant) लगाएंगे, तो आपके घर के आसपास मच्छर भटकने तक नहीं आएंगे.

यह भी पढ़े : Viral News – शादी का सपना दिखाकर लाखो रुपए लूट रफू चक्कर हुई दुल्हन,

घर के सारे मच्छर भगा देता है

मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मच्छरों को भगाने वाले ओडोमॉस पौधे को सिट्रोनेला प्लांट के नाम से भी जाना जाता है. यह पौधा दो से तीन फीट ऊंचाई के होते हैं. इन्हें घर के आंगन में भी लगा सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इन पौधों को रोज पानी देने की भी जरूरत नहीं होती है. ओडोमॉस ट्री के पत्तों को शरीर पर रगड़ने या इसके तेल का उपयोग करने से मच्छर दूर भाग जाते हैं. इसके तेल का उपयोग कई अन्य बीमारियों में भी उपयोग किया जाता है.

मच्छर का मिट जाता है नामो निशान

कई तरह के उपायों के बाद भी मच्छर पीछा नहीं छोड़ते हैं. घर के किसी न किसी कोने से निकल ही आते हैं. मच्छर खुद तो आते ही हैं, अपने साथ बीमारियों का पुलिंदा लेकर भी आते हैं. बीमारियां भी ऐसी-ऐसी जो जल्दी पीछा नहीं छोड़तीं. मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, वायरल बुखार इत्यादि. हम मच्छरों से निजात पाने के लिए अकसर केमिकल से बने कई उत्पादों का बाजार से खरीदकर इस्तेमाल करते हैं. ये हमारी त्वचा और शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक होते हैं.

मच्छर भगा देता है यह पौधा एक बार लगाने पर

अगर आपने अपने घर के आसपास ओडोमॉस का पौधा लगाया है, तो इसकी गंध से आपके घर के आसपास मच्छर नहीं आयेंगे. इस पौधे को मच्छर को दूर भगाने वाले पौधे के नाम सभी लोग जानते हैं. ओडोमॉस प्लांट का दूसरा नाम सिट्रोनेला है. मच्छर दूर भगाने वाले पौधों में यह सबसे चर्चित है. हल्द्वानी शहर की नर्सरी से इन दिनों इस पौधे को लोग खरीद का घर पर लगा रहे हैं. बरसात के समय पर इस पौधे की काफी डिमांड रहती है. इसे मच्छर भगाने की स्किन क्रीम, कॉइल आदि में प्रयोग के लिए भी जाना जाता है.

यह भी पढ़े : Viral News – चुनाव लड़ेगी सीमा हैदर? इस पार्टी ने दिया ऑफर,

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “ODOMOS PLANT : घर के सारे मच्छर भगा देता है यह पौधा एक बार लगाने पर मच्छर का मिट जाता है नामो निशान”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News