Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

LPG Gas Cylinder Price – राहत के साथ शुरू हुआ दिसंबर, चेक करें क्या है सिलेंडर की कीमत  

By
Last updated:

LPG Gas Cylinder Priceहर महीने के  अंत में और नए माह के शुरआती दौर में सरकारी तेल कंपनियां गैस सीलेंडरों की कीमतों में बदलाव करती हैं। लेकिन साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में ग्राहकों को बड़ी राहत दी गई है। अब आप सोच रहे होंगे राहत यानि गैस सिलेन्डर के दामों में कटौती की गई होगी, लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि नए माह की शुरुआत में दामो में किसी भी प्रकार का इजाफा न करते हुए भी सरकारी तेल कंपनियों ने आपको एक तरह से बड़ी राहत दी है।   

IOCL  की ओर से जारी हुए दाम(LPG Gas Cylinder Price

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज घरेलू गैस सिलेंडर और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर किसी भी तरह की गैस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, पिछले महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 115.50 रुपये की कटौती हुई थी. पिछली 6 बार से लगातार 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कटौती देखने को मिल रही थी. 

क्या हैं गैस सिलेंडर के दाम(LPG Gas Cylinder Price

देश की राजधानी दिल्ली का बात करें तो 1 दिसंबर 2022 को यहां पर घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 1053 रुपये है. इसके अलावा कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये है. 

अभी तक इस तरह हुआ बदलाव(LPG Gas Cylinder Price

आखिरी बार 14 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में 6 अक्टूबर को बदलाव हुआ था. अक्टूबर महीने में घरेलू एलपीजी की कीमतों में 15 रुपये का इजाफा हुआ था. वहीं इससे पहले 22 मार्च को कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. 

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का प्राइस – 

>> दिल्ली – 1744 रुपये 
>> मुंबई – 1696 रुपये
>> चेन्नई – 1891.50 रुपये
>> कोलकाला – 1845.50 रुपये

 Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News