Love Rashifal 22 March 2023: प्यार का इजहार करने के लिए दिन अच्छा रहेगा, पार्टनर के साथ जरा जरा सी बात पर झगड़ा हो सकता है, आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा. हो सके तो आज अपने लव पार्टनर से दूरी बनाकर रखें.
मेष Love Rashifal 22 March 2023
आप घर बैठने वाले लोगों में से नहीं है इसलिए आपको समय परेशान करने वाला है. प्रेम संबंधों पर भी विराम लगा नजर आता है. लव-लाइफ में एक ठहराव सा देखकर मन विचलित होगा लेकिन सिवाय इंतजार के आप कुछ कर नहीं पाएंगे.
वृष Love Rashifal 22 March 2023
आज पूरे दिन आपका अपने साथी से किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहेगा. आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा. हो सके तो आज अपने लव पार्टनर से दूरी बनाकर रखें.
यह भी पढ़े – Rashifal 22 March 2023: आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा, आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी
मिथुन Love Rashifal 22 March 2023
प्रेम संबंधों के बारे में आपकी जो दोहरी मानसिकता बनी हुई है उसे दूर कीजिए. बीच मंझदार में चलने से डूबने का योग ज्यादा बनता है. यही स्थिति आपके प्रेमी की भी होगी, वह भी बहुत ज्यादा भ्रमित होगा कि आगे बढ़े या पीछे हट जाएं.
कर्क Love Rashifal 22 March 2023
लव पार्टनर से रिलेशन खराब रहेंगे. लड़ाई झगड़ों के कारण दूरी भी बढ़ सकती है. लव लाइफ में किसी तीसरे व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा.
सिंह Love Rashifal 22 March 2023
कुछ बातों को लेकर आप दोनों के मध्य खींचतान दिखाई देती है. आप दोनों की प्रॉब्लम ये है कि जो सामने है वह आपको नजर नहीं आता और जो नहीं है उसे पाने के लिए आप बहस करते हैं. प्रेमी को नजर अंदाज कर आप परिवार के साथ रहना चाहेंगे पर मन वहां भी नहीं रमेगा.
कन्या Love Rashifal 22 March 2023
ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. जिससे आपका आपके साथी के साथ रिश्ता बिगड़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़े – Today Mahakal Darshan – बुधवार 22 मार्च की सुबह करें महाकाल के दर्शन, देखें सीधा प्रसारण
तुला Love Rashifal 22 March 2023
बिना बात किए प्रेमी तक अपनी बात बिलकुल भी नहीं पहुंचा सकते हैं. इसलिए अपनी बात को बिना किसी रुकावट के प्रेमी तक पहुंचाए. जो दिल में है सीधा वही बात करें. इधर-उधर की फालतू की बातें बिलकुल भी ना हांके. सीधी बात, नो बकवास की तर्ज पर चलें.
वृश्चिक Love Rashifal 22 March 2023
आज आपका प्यार सातवें आसमान पर होगा. आप अपने साथी को इंप्रेस करने की भरपूर कोशिश करेंगे. इंटरनेट के जरिए लव रिलेशन बनाते समय सावधानी बरतें.
धनु Love Rashifal 22 March 2023
प्रेम संबंधों में व्यक्ति अपना आदर्श व्यक्तित्व सामने रखकर चलता है. जिससे कभी-कभी प्यार कम तो दिखावा ज्यादा लगता है. सारे आदर्श एक ओर रखकर आप खुलकर सामने आने वाले हैं. बिना औपचारिकता के सहज रूप से बातें होगी. आप दोनों एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर कर पाएंगे.
मकर Love Rashifal 22 March 2023
प्यार का इजहार करने के लिए दिन अच्छा रहेगा. शादीशुदा जातकों को ससुराल पक्ष से कोई खास गिफ्ट हासिल हो सकता है.

यह भी पढ़े – Iphone को धूल चटाने आ गया Tecno का नया स्मार्टफोन, आकर्षक डिजाइन और फीचर्स दिल चुरा लेंगे
कुंभ Love Rashifal 22 March 2023
अगर कोई आपके मानसिक स्तर से मेल नहीं खाता है तब उससे आप दूर भागने का प्रयास करते हैं. यही बात प्रेमी जीवन पर भी लागू होती है जिस कारण आपको कोई मिल नहीं पाया. लेकिन इंतजार खतम क्योंकि आपके जैसा कोई मिलने वाला है.
मीन Love Rashifal 22 March 2023
पार्टनर के साथ जरा जरा सी बात पर झगड़ा हो सकता है. आप गुस्से में आकर कोई ऐसा निर्णय ले सकते हैं जिससे बाद में आपको पछताना पड़े.
Love Rashifal 22 March 2023: प्यार का इजहार करने के लिए दिन अच्छा रहेगा, पार्टनर के साथ जरा जरा सी बात पर झगड़ा हो सकता है
