Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Lok Sabha Election | लोकसभा चुनाव में कुल 8 प्रत्याशी मैदान में

By
On:

निर्वाचन नामांकन प्रक्रिया का प्रथम चरण हुआ पूर्ण

Lok Sabha Electionबैतूलजिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि सोमवार नाम वापसी की अंतिम तिथि के पश्चात बैतूल संसदीय क्षेत्र में कुल 8 प्रत्याशी अंतिम रूप से चुनावी मैदान में शेष है। नाम वापसी के अंतिम दिन 3 बजे के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पंजीकृत दल बसपा के प्रत्याशी को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया।

अंतिम सूची के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन अशोक भलावी निवासी गोंडी मोहल्ला सोहागपुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दुर्गादास उईके मकान नंबर 324/1 अर्जुन नगर क्रमांक-2 बैतूल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम निवासी मु.पो.सावलमेंढा तहसील भैंसदेही है। भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी अनिल उईके निवासी ग्राम मुवारिया पोस्ट बारंगवाड़ी तहसील आमला, स्वतंत्र किसान पार्टी के सुभाष बारस्कर निवासी नीमढाना रानीपुर तहसील घोड़ाडोंगरी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी है।

इसी प्रकार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी सुनेर उईके निवासी ग्राम गजाढाना पोस्ट बारंगवाड़ी तहसील आमला, निर्दलीय प्रत्याशी श्री भागचरण वरकड़े निवासी ग्राम चिखलार जिला बैतूल तथा निर्दलीय भुरेलाल छोटेलाल बेठेकर निवासी 5वी विद्यापीठ से डेंटल कॉलेज रोड अमरावती (महाराष्ट्र) प्रत्याशी के रूप में शामिल है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News