Linkedin Scam: लिंक्डइन पर लगातार ठगे जा रहे हैं लोग, नौकरी के नाम पर मिल रहा है कईयों को धोखा

By
Last updated:
Follow Us

Linkedin Scam: आज के समय लिंक्डिन का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। खासतौर पर ऐसे लोग इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जो नौकरी की तलाश करते हैं और नए लिंक बनाना चाहते हैं। कई बार तो कंपनियां Linkedin के जरिए ही आपसे नौकरी के लिए संपर्क करती हैं। हालांकि इसमें अब साइबर ठग भी शामिल हो गए हैं। अब साइबर ठग इसी चीज का इस्तेमाल करके लोगों को चूना लग रहे हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़े – रवीना टंडन की बेटी राशा उससे भी दिखती है लाख गुना खुबशुरत जैसे ही देखा लुक वायरल कर दी फोटो।

बता दें कि नोर्डलेयर ने इस रिपोर्ट को जारी किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, इस साल दुनियाभर में 56 फीसदी बिजनेस को लिंक्डिन पर कम से कम एक के साथ घोटाला हुआ है। (Linkedin Scam) वहीं रिपोर्ट में बताया गया कि, फेक जॉब ऑफर सबसे आम घोटाला है। इसमें करीब 48 फीसदी लोगों के साथ फर्जी नौकरी के नाम पर ठगी हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिंक्डिन पर हर सेकेंड 117 जॉब एप्लीकेशन भेजे जाते हैं।

ये ठग किस तरह करते हैं काम | Linkedin Scam

सबसे पहले ठगी करने वाले गिरोह लिंक्डिन पर फेक प्रोफाइल बनाते हैं। यह प्रोफाइल बिलकुल असली जैसी लगती है। जब वे इन प्रोफाइल से जॉब पोस्ट करते हैं। अब लोग इन फर्जी जॉब्स के चक्कर में आ जाते हैं और अपना पर्सनल डाटा शेयर कर देते हैं और इसका इस्तेमाल करके वह पैसे ऐंठते हैं। कई बार तो ठग रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसा मांगते हैं। लोग भी हाई पेड सैलरी वाली जॉब के लालच में शिकार हो जाते हैं। (Linkedin Scam) इसके आलावा मैसेज करके पहले बातचीत शुरू की जाती है फिर फर्जी व असुरक्षित लिंक शेयर किये जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे घोटालों से छोटी कंपनियों पर ज्यादा असर पड़ता है। दरअसल उन्हीं के नाम पर ज्यादा फर्जी नौकरी निकाली जाती हैं।

यह भी पढ़े – Desi jugad: भारतीय ने लगाया ऐसा जुगाड़ की इंजीनियर की डिग्री भी हो गयी फेल देखे जुगाड़ का वीडियो

ऐसे स्कैम से कैसे बचें?

अगर आप चाहते हैं कि लिंक्डिन पर आप धोखाधड़ी के शिकार न हों तो कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं।
कंपनियां कभी किसी पर्सनल ईमेल आईडी से जॉब ऑफर नहीं करती हैं।
ऐसे में पर्सनल इमेल आईडी से मेल आए तो हमेशा उसपर ध्यान दें। इसे देख और चेक करके ही आगे प्रोसेस करें।
अगर कोई नौकरी के लिए पैसा मांगे तो कभी पैसा न दें। दरअसल कोई कंपनी नौकरी के लिए पैसा नहीं मांगती है।
किसी भी कंपनी में अप्लाई करने से पहले उसके बारे में सोशल मीडिया, गूगल और उसके जान-पहचान के लोगो से जानकारी ले लें।

Leave a Comment