Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Letter Written In 1916 – विश्व युद्ध के दौरान लिखा गया पत्र, 107 साल बाद हुआ वायरल 

By
On:

Letter Written In 1916एक दौर उस समय का भी था जब वाद संवाद के लिए इतने साधन नहीं हुआ करते थे जिस तरह आज कई साधन है उस समय दो लोगों वाद संवाद का एक ही साधन हुआ करता था जो की था चिट्ठी लिखने का, ये एक ऐसा जरिया था जिससे की अपनों की अपनों से बात पात्र के माध्यम से पहुंचाई जाती थी।

धीरे धीरे वो चलन गुमनाम होता गे और उसकी जगह टेलीफोन मोबाइल और आज के समय में सोशल मीडिया ने लेली है।इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खत वायरल हो रहा है जो की 1916 में इंग्लैंड में गया जो 2016 में मिला. यह बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना थी. यह चिट्ठी तब लिखी गई थी जब विश्व युद्ध चल रहे थे. जॉर्ज पंचम के इस पर मुहर लगे हुए हैं। 

1916 का पत्र | Letter Written In 1916 

जानकारी के मुताबिक, 1916 में इंग्लैंड के बाथ में एक खत लिखा गया था, जो खो गया. कुछ साल पहले ही पत्र नियत जगह पर पहुंच गया. थिएटर डायरेक्टर फिनले ग्लेन ने बात करते हुए कहा कि इसमें 16 लिखा हुआ था, तो हमें लगा कि ये 2016 का पत्र है. ध्यान से देखने पर पता चला कि ये 1916 का है.

Credit – Internet

क्या लिखा है पत्र में | Letter Written In 1916 

एक स्थानीय इतिहास पत्रिका, द नोरवुड रिव्यू के संपादक स्टीफन ऑक्सफोर्ड के अनुसार, यह केटी मार्श को संबोधित किया गया था, जिन्होंने स्टैंप डीलर ओसवाल्ड मार्श से शादी की थी, और उनके दोस्त क्रिस्टाबेल मेनेल ने भेजा था, जो बाथ में छुट्टी पर थे. पत्र में लिखा था, “मेरी प्रिय केटी, क्या आप मुझे अपनी सहायता देंगी – मैंने सर्कल में जो किया, उसे कहने के बाद मुझे खुद पर बहुत शर्म आ रही है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं यहां बहुत भारी ठंड से सबसे ज्यादा दुखी हूं.”

किसका है पत्र | Letter Written In 1916 

उन्होंने आगे बताया कि कैसे उस युग के दौरान क्षेत्र लोकप्रिय हो गया. “ऊपरी नॉरवुड और क्रिस्टल पैलेस क्षेत्र 1800 के दशक के अंत और 1900 की शुरुआत में धनी मध्यम वर्ग के लोगों के साथ बहुत लोकप्रिय हो गया. पत्र क्रिस्टाबेल मेनेल का है, जो एक स्थानीय धनी चाय व्यापारी, हेनरी तुक मेनेल की बेटी है,” श्री ऑक्सफोर्ड ने निष्कर्ष निकाला.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News