Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ladli Behna Yojana : इस बार फिर लाड़ली बहनों को मिल सकता है रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा 

By
On:

पिछले साल बढ़ाई गई थी किश्त की राशी 

Ladli Behna Yojana – मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार अगस्त महीने में रक्षाबंधन से पहले ही लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त उनके खातों में ट्रांसफर कर देगी। यह भी संभावित है कि रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार लाड़ली बहनों को राशि बढ़ाकर एक विशेष तोहफा दे सकती है, हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

की गई थी ₹250 की बढ़ोतरी | Ladli Behna Yojana

पिछले साल रक्षाबंधन के अवसर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के तहत राशि में ₹250 की बढ़ोतरी कर करोड़ों लाड़ली बहनों को राखी का तोहफा दिया था। इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश की मोहन यादव सरकार रक्षाबंधन पर लाड़ली बहना योजना की राशि में वृद्धि कर सकती है, हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल यह निश्चित है कि रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों के खातों में ₹1250 की 15वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी।

सालाना मिलते हैं ₹15,000 | Ladli Behna Yojana 

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने मई 2023 में की थी। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को ₹1000 प्रति माह देने का निर्णय लिया गया था, और इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर ₹1250 प्रति माह कर दिया गया। वर्तमान में इस योजना के तहत महिलाओं को ₹1250 प्रति माह, यानी सालाना ₹15,000 मिलते हैं।

Source Internet

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Ladli Behna Yojana : इस बार फिर लाड़ली बहनों को मिल सकता है रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News