{Ladki Ka Video Viral} – इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए हम कुछ कह नहीं सकते अभी बारिश का मौसम चल रहा ऐसे में कई नदी नाले उफान पर होते है ऐसे में लोग आम तौर पर रिस्क लेकर नदी नहीं पार करना चाहते लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक लड़की अपनी स्कूटी को फुल स्पीड में उफनती नदी के पुल पर बह रहे पानी के बीच से निकल देती है जिसे देखने के बाद लोग अपनी प्रतिरकिया दे रहे है और वीडियो सोशल मीडिया पर जैम कर वायरल हो रह है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाढ़ से नही उफान मार रही है और बीच में एक रास्ते जैसा कुछ दिखाई दे रहा है. तभी एक लड़की बहुत तेज रफ्तार में स्कूटी चलाते हुए वहां से गुजरती है और दूर खड़े लोग बड़ा हैरानी से उसे देखते रह जाते हैं. वीडियो देखने में ही खतरनाक लग रहा है. तो सोचिए इतने पानी में स्कूटी चलाना कितना खतरनाक होगा. लेकिन लड़की ने कितने आराम से स्कूटी चलाकर रास्ता पार कर लिया.
इस वीडियो को देखकर लोग बहुत मज़े ले रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर beutefullearth नाम के पेज से शयर किया गया है. वीडियो पर अबतक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पापा की परी है, उड़ के भी जा सकती थी. दूसरे ने लिखा- पापा की रियल परी है.
Source – Internet