Stunt Video – प्लेन से बिना पैराशूट के कूद गया शख्स, फिर जो हुआ देख यकीन नहीं कर पाओगे,
ये भी पढ़े – Jadugar Ka Video – जादू दिखाते जादूगर की खुली पोल, ऐसे बनाते है लोगो को उल्लू,
Ladke Ka Khatarnak Stunt – कुछ लोगों को खतरों से खेलने का शौक होता है और वे इसके लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. कोई कार या बाइक पर स्टंट दिखाना शुरू कर देता है तो कोई ऊंची बिल्डिंग से जंप करके लोगों के होश उड़ा देता है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है उसने इन सारे लेवलों को भी पार कर दिया. स्टंट से जुड़ा यह वीडियो नेक्स्ट लेवल का दिखाई पड़ रहा है. इसमें एक शख्स प्लेन से बिना पैराशूट के ही छलांग लगा देता है. डरने के बजाय वो आसमान में मस्ती करना शुरू कर देता है. इस वीडियो को देख यूजर्स ने भी दांतों तले उंगली दबा ली.
ये भी पढ़े – Girl Cycle Stunt Video – साइकिल से खतरनाक स्टंट करते दिखी पापा की पारी,
प्लेन से कूद गया शख्स
वायरल हो रहा यह वीडियो अमेरिका के स्टंट परफॉर्मर ड्रेविस का है और यह 15 साल पुराना है. साल 2008 में ट्रेविस ने इस स्टंट को अंजाम दिया था. इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह ट्रेविस दोस्तों के साथ बैठे हुए हैं और एकाएक प्लेन से बिना शेफ्टी के छलांग लगा देते हैं. आसमान से कूदने के बाद ट्रेविस ने स्टंट दिखाना शुरू कर दिया. आप देखेंगे कि ट्रेविस ने सिर्फ एक बॉक्सर पहना हुआ है और शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं है. उनका यह हैरतअंगेज कारनामा अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो को देख यूजर्स भी कह रहे हैं कि इस लेवल की स्काइडाइविंग उन्होंने आजतक नहीं देखी है.