कोरोना का बुस्टर डोस: कोविन पोर्टल पर मिल रहा अपाइंट में कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए चलाया गया अभियान 30 सितंबर को खत्म हो चुका है। मगर सरकार ने फिलहाल कोविन पोर्टल को अपडेट नहीं किया है। साथ ही अभी बूस्टर डोज की खुराक का सरकारी स्टॉक मौजूद हैं। ऐसे में उपलब्ध स्टॉक खत्म होने तक 18 से 60 साल के लोगों को फ्री बूस्टर डोज लगाई जानी है। सूत्रों के अनुसार सभी उपलब्ध स्टॉक दिवाली से पहले तक खत्म हो जाएंगे। वर्तमान में जिले में 24 सेंटर में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक टीके लगाए जा रहे हैं।
कोरोना का बुस्टर
कोरोना का बुस्टर डोस लगवाने वालो की संख्या सिर्फ 16 फीसदी Only 16 percent of those who got the booster dose of Corona
कोरोना का बुस्टर
भोपाल में सिर्फ 3 लाख ने लगवाया तीसरा टीका Only 3 lakh got third vaccine in Bhopal
भोपाल जिले में वैक्सीन के 49 लाख से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। जिसमें लगभग 23 लाख से अधिक लोगों को पहला डोज और 21 लाख से अधिक व्यक्तियों को दूसरा डोज लगाया गया है। साथ ही 3 लाख 63 हजार लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाए गए हैं। इनमें 18 से 44 साल तक के 29 लाख, 45 से 60 वर्ष के 9 लाख और 60 साल से अधिक उम्र के 5 लाख से ज्यादा व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई हैं। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष के किशोरों को 2 लाख 74 हजार वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में वैक्सीन की पहली खुराक पाने वाले लगभग 97 फीसदी लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है। मगर उनमें से लगभग 22 फीसदी लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लगवाई है। वहीं भोपाल में पहली डोज पाने वाले लोगों में से लगभग 92 फीसदी को दूसरी डोज लगी है। साथ ही मगर उनमें से सिर्फ 16 फीसदी लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लगवाई। Read Also: विशालकाय अजगर ने बनाया बेचारी मुर्गी को अपना भोजन,जान बचाते-बचाते मुर्गी की हुई थी ऐसी हालत फिर भी गवानी पड़ी जान
कोरोना का बुस्टर
जिसके चलते दिवाली तक फ्री लगता रहेगा कोरोना का डोज Due to which the dose of corona will continue to be free till Diwali
कोरोना का बुस्टर
यहां लगवाए प्रिकॉशन डोज Get Precaution Dose here
सीएचसी गांधीनगर, सीएचसी बैरसिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (कोलार), शा. पं. खुशीलाल आयुर्वेद चिकि. महाविद्यालय, प्राथ. स्वा. केंद्र (मिसरोद), सि. अस्पताल (बैरागढ), लायब्रेरी बिल्डिंग (हमीदिया), इंदिरा गांधी महिला एवं बाल्य चिकि., यूपीएचसी (अशोका गार्डन) सि. कमला नगर (कोटरा सुल्तानाबाद), सिविल अस्पताल काटजू, प्रोतिमा मलिक पुलिस हास्पिटल, सि.डि. 1100 क्वाटर्स, सि.डि. पंचशील नगर, जेपी अस्पताल, आयुष बिल्डिंग एम्स, यूपीएचसी (गुलाबी नगर), कस्तूरबा चिकित्सालय (बी.एच.ई.एल.), सि.डि. आनंद नगर, सि.डि. गोविंदपुरा, बीमा चिकित्सालय (इंद्रपुरी), बीएमएचआरसी , जवाहरलाल नेहरू गैस राहत चिकित्सालय और यूपीएचसी (कोलुआ) शामिल हैं।