Search E-Paper WhatsApp

Kisan Ka Desi Jugaad – पेड़ पर चढ़ने किसान ने लगाई  तकनीक, वायरल हुआ वीडियो   

By
On:

Kisan Ka Desi Jugaadभारतियों ने आज जिस तरीके से तकनीक के क्षेत्र में तरक्की की है उसे पूरी दुनिया देख रही है लेकिन विज्ञान के क्षेत्र में ही भारतियों के जुगाड़ का कोई तोड़ नहीं है। यहाँ जुगाड़ का इस्तमाल करते हुए ऐसी तकनीक इजात की जाती है जिससे के कोई भी कठिन से कठिन काम आसान हो जाता है। जैसे की जंगल की दुनिया में सबसे मुश्किल भरा काम होता है पेड़ पर चढ़ना लेकिन किसान के लिए कोई भी समस्या से निजात पाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है।  लेकिन जब विज्ञान इतनी तरक्की कर ही रहा है तो किसानों को भी सहूलियत होनी चाहिए।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की पेड़ पर चढ़ने के लिए लिए कैसे एक शानदार तकनीक से निर्मित मशीन का इस्तमाल किया जा रहा है। इस वीडियो को उद्योगपति हर्ष गोयनका (Businessman Harsh Goenka)  ने शेयर किया है। 

पेड़ पर चढ़ने का तरीका शानदार | Kisan Ka Desi Jugaad 

ग्रामीण इलाकों में लोग पेड़ों पर चढ़ने और नारियल या खजूर तोड़ने के लिए बहुत प्रयास करते हैं. लेकिन इस यूनिक मशीन के जरिए पेड़ों पर चढ़ने की कठिन प्रक्रिया अब बिल्कुल आसान लगने लगेगी. बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Businessman Harsh Goenka) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पेड़ से जुड़ी साइकिल जैसी मशीन पर बैठे एक व्यक्ति को देखा जा सकता है |

इस मोटर वाहन के जरिए लोग खुद को आसानी से ऊपर ले जा सकते हैं. यह मशीन आपको पेड़ों पर खींच ले जाती है. वीडियो को शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा, “दिलचस्प इनोवेशन – इसे मैं ‘जुगाड़’ नहीं कहूंगा!”.

ये है मशीन की खाशियत | Kisan Ka Desi Jugaad 

यह ‘स्कूटर’ आपको 30 सेकंड में 275 फीट (84 मीटर) ऊंचे पेड़ पर चढ़ने की अनुमति देता है. यह पेड़ पर चढ़ने वाला ‘स्कूटर’ किसी भी सीधे या थोड़े मुड़े हुए पेड़ या खंभे पर नेविगेट कर सकता है. ऑपरेटर को जल्दी से एक पर चढ़ने की अनुमति देता है. वीडियो को 417k से अधिक बार देखा जा चुका है और इसपर कई सारी प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Kisan Ka Desi Jugaad – पेड़ पर चढ़ने किसान ने लगाई  तकनीक, वायरल हुआ वीडियो   ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News