Kisan Ka Desi Jugaad – भारतियों ने आज जिस तरीके से तकनीक के क्षेत्र में तरक्की की है उसे पूरी दुनिया देख रही है लेकिन विज्ञान के क्षेत्र में ही भारतियों के जुगाड़ का कोई तोड़ नहीं है। यहाँ जुगाड़ का इस्तमाल करते हुए ऐसी तकनीक इजात की जाती है जिससे के कोई भी कठिन से कठिन काम आसान हो जाता है। जैसे की जंगल की दुनिया में सबसे मुश्किल भरा काम होता है पेड़ पर चढ़ना लेकिन किसान के लिए कोई भी समस्या से निजात पाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। लेकिन जब विज्ञान इतनी तरक्की कर ही रहा है तो किसानों को भी सहूलियत होनी चाहिए।
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की पेड़ पर चढ़ने के लिए लिए कैसे एक शानदार तकनीक से निर्मित मशीन का इस्तमाल किया जा रहा है। इस वीडियो को उद्योगपति हर्ष गोयनका (Businessman Harsh Goenka) ने शेयर किया है।
पेड़ पर चढ़ने का तरीका शानदार | Kisan Ka Desi Jugaad
ग्रामीण इलाकों में लोग पेड़ों पर चढ़ने और नारियल या खजूर तोड़ने के लिए बहुत प्रयास करते हैं. लेकिन इस यूनिक मशीन के जरिए पेड़ों पर चढ़ने की कठिन प्रक्रिया अब बिल्कुल आसान लगने लगेगी. बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Businessman Harsh Goenka) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पेड़ से जुड़ी साइकिल जैसी मशीन पर बैठे एक व्यक्ति को देखा जा सकता है |
इस मोटर वाहन के जरिए लोग खुद को आसानी से ऊपर ले जा सकते हैं. यह मशीन आपको पेड़ों पर खींच ले जाती है. वीडियो को शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा, “दिलचस्प इनोवेशन – इसे मैं ‘जुगाड़’ नहीं कहूंगा!”.
- Also Read – Magarmach Aur Hiran Ka Video – मगरमच्छ ने बनाया हिरण के शिकार का मन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा की छोड़ दिया
ये है मशीन की खाशियत | Kisan Ka Desi Jugaad
यह ‘स्कूटर’ आपको 30 सेकंड में 275 फीट (84 मीटर) ऊंचे पेड़ पर चढ़ने की अनुमति देता है. यह पेड़ पर चढ़ने वाला ‘स्कूटर’ किसी भी सीधे या थोड़े मुड़े हुए पेड़ या खंभे पर नेविगेट कर सकता है. ऑपरेटर को जल्दी से एक पर चढ़ने की अनुमति देता है. वीडियो को 417k से अधिक बार देखा जा चुका है और इसपर कई सारी प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.