Kisan Ka Desi Jugaad – फसल से फल्ली अलग करने लगाया इंजीनियर दिमाग 

By
On:
Follow Us

पौधे से फल्ली अलग करने बाइक का किया इस्तमाल नहीं देखा होगा ऐसा जुगाड़ 

Kisan Ka Desi Jugaadभारतीय जुगाड़ करने में हमेशा एक कदम आगे ही होते हैं क्यूंकि यहाँ सभी के दिमाग  में कुछ न कुछ खुराफात चलती ही रहती है। जैसा की आप सभी जानते हैं की भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ खेती किसानी को काफी महत्व दिया जाता है।

जिस तरह देश में खेती का क्षेत्र काफी व्यापक है और इससे जुडी समस्याएं भी उतनी ही हैं। लेकिन आज कल किसान भाई इन समस्याओं से निपटने के लिए अपने इंजीनियर दिमाग का इस्तेमाल करके उसे हल कर लेते हैं। ऐसे ही शानदार जुगाड़ से जुड़ा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

फसल से फल्ली अलग करने लगाया इंजीनियर दिमाग | Kisan Ka Desi Jugaad 

जैसा की आप सभी को मालूम है की भारत में कई तरह की फसलों की खेती की जाती है और फिर उसे देश भर में पहुँचाया जाता है। ऐसी ही एक खेती है फल्ली दाने की जहाँ बुवाई से लेकर फल्ली आने तक किसान काफी मेहनत मसक्कत करते हैं उसके बाद एक काम ऐसा है जो की मुश्किल हो जाता है वो है फसल से फल्ली को अलग करने का।

अब उसके लिए एक किसान भाई ने तगड़ा जुगाड़ बैठाया है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है की कैसे पौधे से फल्ली अलग करने बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसान ने बाइक स्टार्ट कर रखी है और उसका पिछला टायर हवा में है. जिस कारण पहिया भी घूम रहा है और उनके बीच ही जड़ों को डालकर फल्ली को अलग किया जा रहा है. इसके साथ ही उस जड़ में मौजूद मिटटी भी साफ़ हो जाती है। 

वायरल हुआ वीडियो | Kisan Ka Desi Jugaad 

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को जुगाड़ लाइफ हैक्स के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस जुगाड़ को काफी पसंद कर रहे हैं. कई लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए। 

Source – Internet 

Leave a Comment