Papua New Guinea – पीएम मोदी के पैर छूते नजर आए पापुआ न्यू गिनी के पीएम 

14 आइलैंड्स के प्रमुखों से मिलेंगे मोदी 

Papua New Guineaप्रधानमंत्री मोदी का रविवार शाम को पापुआ न्यू गिनी पहुंचना चर्चाओं में आ गया, दरअसल मौका तो खास था ही लेकिन चर्चा इस बात की हुई की जब पीएम मोदी वहां पहुंचे तो राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में वहां के PM जेम्स मारेप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

मारेप ने मोदी के पैर छूकर उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस इंडो पैसिफिक रीजन में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला दौरा है।

पीएम के वेलकम के लिए तोड़ी परंपरा! | Papua New Guinea 

न्यूज एजेंसी ANI और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने अपनी परंपरा को तोड़ते हुए PM मोदी का वेलकम किया। दरअसल, इस देश में सूर्यास्त होने के बाद किसी भी विदेशी मेहमान का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत नहीं किया जाता है, लेकिन भारत की अहमियत को देखते हुए वहां की सरकार ने ये फैसला लिया।

Source – Internet 

Leave a Comment