Kisan Ka Desi Jugaad – खेत में सिंचाई करने लगाया इंजीनियर दिमाग, हर कोई कर रहा तरीक  

By
On:
Follow Us

Kisan Ka Desi Jugaadअक्सर कहा जाता है की आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है इसे कहावत का तात्पर्य ये है की जब भी ,मुसीबत आती है तो हम खुद ब खुद उसे हल करने का रास्ता निकाल ही लेते हैं। दरअसल कृषि प्रधान देश होने के कारण भारत में हर क्षेत्र में अलग अलग फसलों की खेती की जाती है। ऐसे में कुछ मुख्य समस्याएं है जिनका सामना किसानों को करना पड़ता है। उसमे से मुख्य समस्या है खेतों में सिंचाई करने की।

ऐसे तो कई तरह के उपकरण उपलब्ध है लेकिन जब काम जुगाड़ से हो जाए तो  क्या बात है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा रहा है की कैसे एक किसान ने अपने खेत में सिंचाई करने के लिए तगड़ा जुगाड़ लगाया है। 

इंस्ट्रग्राम पर आया वीडियो | Kisan Ka Desi Jugaad 

अपने अमेजिंग वीडियोज और तकनीक से जुड़े पोस्ट के लिए फेमस इंस्टाग्राम अकाउंट टेक एक्सप्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जो दिखाता है कि किसान भी कितने क्रिएटिव और जुगाड़ू होते हैं |

आमतौर पर किसान सिंचाई के बेहतर से बेहतर तरीकों (farmer irrigating field with amazing technique viral video) का इस्तेमाल कर खेतों को सींचते हैं मगर जब पैसों की कमी हो या फिर पानी पहुंचा पाना (How to irrigate farm) मुश्किल हो, तब कैसे सिंचाई करें, इस बात का उदाहरण ये वीडियो है.

किसान ने लगाया कमाल का जुगाड़ 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे एक किसान ने अपने खेत में सिंचाई करने के लिए तगड़ा जुगाड़ लगाया है। दरअसल  उसने लकड़ी की एक लंबी सी पाइप नुमा सुरंग बनाया है. जो लंबे से डंडे से बंधा हुआ है और स्प्रिंग की तरह काम कर रहा है. खेत के ठीक बगल में नहर जा रही है |

खेतों की मेड़ में पानी डालने के लिए शख्स पाइप जैसी सुरंग पर हल्का सा दबाव डालता है और वो पानी के अंदर चली जाती है. उतनी देर में उसमें पानी भर जाता है और उसे उठाने पर सुरंग के दूसरे हिस्से से पानी खेतों में बनी मेड़ में पहुंच जाता है. जहां से मेड़ बीच से कटी है, वहां से ये पानी बहता हुआ दूसरी मेड़ में पहुंच जाता है. इस तरह पूरे खेत में पानी भरा नजर आ रहा है.

वायरल हो गया वीडियो | Kisan Ka Desi Jugaad 

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इसे 32 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 1 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक कर लिया है. बहुत से लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. जहां अधिकतर लोग किसान के इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं वहीं कई लोग इसमें विज्ञान के अलग-अलग प्रकार के इस्तेमाल की सलाह दे रहे हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment