Kisaan Kalyan Rashi – किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत चार हजार की राशि दी जाती है। इसके लिए किसानों को सत्यापन करवाना होता है। जिले के लगभग 26 हजार किसानों ने सत्यापन नहीं करवाया है। सत्यापन नहीं होने पर किसानों की राशि रुक सकती है। जिले में इस योजना के तहत 2 लाख 35 हजार 670 किसान पात्र है। इन किसानों में से 2 लाख 9 हजार 763 किसानों का सत्यापन हो चुका है।
Kisaan Kalyan Rashi – सत्यापन नहीं होने से जिले के 26 000 किसानों की रोकी गई कल्याण राशि
जबकि 25 हजार 927 किसानों का सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है। भू-अभिलेख अधिकारी सतीश कुमार नागू ने बताया किसानों द्वारा शीघ्र सत्यापन करवाना जरुरी है। सत्यापन नहीं होने पर राशि रुक सकती है। उन्होंने बताया भीमपुर के 3 हजार 459, बैत्ूल ब्लॉक के 3 हजार 169, घोड़ाडोंगरी के 3 हजार 83, आमला ब्लॉक के 3 हजार 5, भैंसदेही के 2 हजार 848, आठनेर के 2 हजार 166, मुलताई के 2 हजार 158, शाहपुर के 2 हजार 67, चिचोली के 2 हजार 62, प्रभातपटटन ब्लॉक के 1 हजार 795 व बैतूल नगर के 115 किसानों का सत्यापन नहीं हो सका है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.