Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Kisaan Kalyan Rashi – सत्यापन नहीं होने से जिले के 26 000 किसानों की रोकी गई कल्याण राशि 

By
On:

Kisaan Kalyan Rashiकिसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत चार हजार की राशि दी जाती है। इसके लिए किसानों को सत्यापन करवाना होता है। जिले के लगभग 26 हजार किसानों ने सत्यापन नहीं करवाया है। सत्यापन नहीं होने पर किसानों की राशि रुक सकती है। जिले में इस योजना के तहत 2 लाख 35 हजार 670 किसान पात्र है। इन किसानों में से 2 लाख 9 हजार 763 किसानों का सत्यापन हो चुका है।

Kisaan Kalyan Rashi – सत्यापन नहीं होने से जिले के 26 000 किसानों की रोकी गई कल्याण राशि

जबकि 25 हजार 927 किसानों का सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है। भू-अभिलेख अधिकारी सतीश कुमार नागू ने बताया किसानों द्वारा शीघ्र सत्यापन करवाना जरुरी है। सत्यापन नहीं होने पर राशि रुक सकती है। उन्होंने बताया भीमपुर के 3 हजार 459, बैत्ूल ब्लॉक के 3 हजार 169, घोड़ाडोंगरी के 3 हजार 83, आमला ब्लॉक के 3 हजार 5, भैंसदेही के 2 हजार 848, आठनेर के 2 हजार 166, मुलताई के 2 हजार 158, शाहपुर के 2 हजार 67, चिचोली के 2 हजार 62, प्रभातपटटन ब्लॉक के 1 हजार 795 व बैतूल नगर के 115 किसानों का सत्यापन नहीं हो सका है।

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Kisaan Kalyan Rashi – सत्यापन नहीं होने से जिले के 26 000 किसानों की रोकी गई कल्याण राशि ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News