Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Kisaan Ka Desi Jugaad – सुपारी का फल अलग करने लगाया इंजीनियर दिमाग, जीप में फिट किया जुगाड़  

By
On:

Kisaan Ka Desi Jugaad – भारत कृषि प्रधान देश है और यहाँ अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग तरीकों से खेती किसानी की जाती है। सभी के अपने अलग तरीके हैं। दरअसल हर एक फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक की प्रक्रिया अलग होती है। जैसे की अगर देखा जाए तो किसानों को हर क्षेत्र में मेहनत करनी पड़ती है।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक किसान ने अपनी कड़ी मेहनत से उगाई सुपारी की फसल में से सुपारी अलग करने के लिए अपनी जीप में तगड़ा जुगाड़ फिट किया है। इस तरह के जुगाड़ अक्सर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। 

सुपारी का फल तोड़ने लगाया जुगाड़ | Kisaan Ka Desi Jugaad 

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसका कैप्शन दिया गया है-जुगाड़ द इंडियन। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स जहां जीप का टायर लगा होता है उससे सुपारी के फल तोड़ रहा है। इससे वो अकेले ही सारा काम कर रहा है। ना किसी मजदूर की जरूरत पड़ती।

जीप को देखने में लगता है कि वो पुरानी सी कोई जीप है, जिसका यूज यह सुपारी की खेती करने वाला किसान अपने लिए कर रहा है। न्यूज लिखे जाने तक इस वीडियो को 19 हजार व्यूज मिल चुके हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Kisaan Ka Desi Jugaad 

वायरल हो रहे इस तगड़े जुगाड़ के वीडियो को pradeepa Marathe|ಪ್ರದೀಪ ಮರಾಠೆ|| नाम के ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है। जिसे देख का सोशल मीडिया यूजर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Kisaan Ka Desi Jugaad – सुपारी का फल अलग करने लगाया इंजीनियर दिमाग, जीप में फिट किया जुगाड़  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News