King Cobra Ne Kar Diya Hamla : रेस्क्यू करते ही खतरनाक कोबरा को किस करने लगा शख्स, कोबरा ने कर दिया हमला  

By
On:
Follow Us

King Cobra Ne Kar Diya Hamlaआज कल लोग बस फेमस होने के लिए हर हद पार करने के लिए तैयार रहते है फिर चाहे उसके लिए उन्हें कोई भी खतरनाक  से खतरनाक काम ही क्यों न करना पड़े। एक ऐसा ही वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स खतरनाक कोबरा का रेस्क्यू करता है और फिर उसे उठा कर किस करने लगता है कोबरा दिखने में काफी खतरनाक प्रतीत हो रहा है और जैसे ही वो शख्स  कोबरा को किस करता है तभी कोबरा पलट कर हमला कर देता है और उसके मुँह  डस लेता है। कोबरा के डसते ही शख्स घबरा जाता है और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।  

Cobra को किस करना पड़ गया महंगा 

इस वीडियो में आप एक शख्स को किंग कोबरा को पकड़े हुए देख सकते हैं. शख्स सांप के फन को चूमता (Kiss) हुआ दिखाई दे रहा है. वहां मौजूद लोगों समेत शख्स को भी सांप के ऐसे जवाब (Reaction) का अंदाजा नहीं होगा. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…

कोबरा ने कर दिया हमला 

कुछ ही सेकेंड बाद सांप ने शख्स पर अचानक से हमला (Attack) बोल दिया. बता दें कि किंग कोबरा सांप का मुंह डंस लेता है. सांप के अटैक के तुरंत बाद ही शख्स के हाथ से सांप छूट गया. घटनास्थल पर मौजूद सभी लोग सहम गए क्योंकि वो भी सांप के गुस्से (Anger) का शिकार बन सकते थे. एक शख्स सांप के पीछे जाने की कोशिश करता है लेकिन हमलावर सांप उसे डराकर भगा देता है.  

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

बताया जा रहा है कि शख्स स्नेक रेस्क्युअर (Snake Rescuer) है और घर में घुसे सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ने का काम करता है. हालांकि सही समय पर हुए ट्रीटमेंट (Treatment) की वजह से शख्स की जान बच गई. लेकिन किसी को भी इस तरह जानवरों को आजमाने से पहले कई बार सोच लेना चाहिए. 

Source – Internet 

Leave a Comment