King Cobra Ka Video : खतरनाक कोबरा सांप का हुआ इलाज लगाए गए टांके, देखें वीडियो  

King Cobra Ka Videoसांपो के बारे में आपने अक्सर सुना होगा की सांप काफी खतरनाक होते हैं और कई तो इतने जेहरीले होते हैं जो अगर डस ले जान बच पाना मुश्किल है जिसमे से एक प्रजाति है कोबरा सांप की जो दुनिया में सबसे खतरनाक सांप माना जाता है। कई बार हमने देखा है की सांप निकलते ही लोग उन्हें ढूंढ कर मारने की फिराक में लग जाते है। लेकिन कुछ लोग ही होते है जो इनका संरक्षण करते हैं या इनके संरक्षण के लिए अच्छी पहल करते हैं जैसे की कहीं सांप निकलता है तो स्नेक कैचर को बुला कर रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाता है। 

सोशल मीडिया पर अक्सर सांपो के कई वीडियो वायरल होते रहते है जो काफी हैरान करने वाले होते है कई जेहरीले सांप कही भी निकल जाते है।जिसके बाद स्नेक कैचर को बुलाया जाता है और सांप का रेस्क्यू किया जाता है लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल से एक नया मामला सामने आया है जहाँ प्रभात पट्टन विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देव भिलाई में एक सांप दिखाई दिया जिसकी सूचना सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी गई जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने सांप का रेस्क्यू किया।

रेस्क्यू करने पर पाया गया की  सांप घायल अवस्था में है उसे तीन से चार जगह गंभीर रूप से चोट लगी है जिसके बाद सर्पमित्र तत्काल उस सांप को लेकर मुलताई पशु चिकित्सालय पहुंचे जहां पर वेटरनरी फील्ड ऑफिसर दशरथ बारंगे द्वारा सांप का उपचार किया गया उन्होंने सांप को टांके लगाए और पटिया बांधी । डॉक्टर बारंगे ने बताया कि इसके पूर्व भी वह सांप का उपचार कर चुके हैं फिलहाल यह सांप भी तीन-चार दिनों में ठीक हो जाएगा और इसे सर्पमित्र द्वारा जंगल में छोड़ दिया जाएगा

Leave a Comment