King Cobra Ka Video : कोबरा की दहशत से 15 दिन से परेशान था परिवार, रेस्क्यू करके पकड़ा

By
On:
Follow Us

King Cobra Ka Video – जौलखेड़ा में एक 8 फिट का साप नागपंचमी के बाद से पिछले 15 दिनों से एक परिवार को सोने नहीं दे रहा था,रात होते ही साप उनके घर में घुस जाता था एवं उसकी फुफकार के डर से परिवार पिछले 15 दिन से नहीं सो पा रहा था। परिवार को पहले यह संयोग लगा कि साप आता है, लेकिन जब लगातार साप आने लगा तो परिवार परेशान हो गया।

परिजनों ने बीती रात इसकी सूचना सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी। सूचना पाते ही श्रीकांत विश्वकर्मा ग्राम पहुंचे। बताया जा रहा है कि जौलखेड़ा निवासी किशोर सिंह के घर मे साप है। श्रीकांत ने साप को ढूंढना शुरू किया गया तो साप अनाज की बोरियों के पास मिला। 1 घंटे की मशक्कत के बाद साप का रेस्कयू हो पाया।

बताया जा रहा है कि साप लगभग 8 फीट लंबा है एवं बहुत ही जहरीला सांप था। साँप पकड़े जाने के बाद किशोर सिंह उसके परिवार ने राहत की सांस ली है। किशोर सिंह ने बताया कि साप की फुफकार के डर से पूरा परिवार नहीं सो पाता था। दिन में सांप की आवाज नहीं आती थी एवं रात में साँप की आवाज आती थी, जिससे पूरा परिवार डर जाता था।

Leave a Comment