King Cobra Aur Comodo Dragon Ki Ladai – आपस में भिड़ गए दो खतरनाक जानवर, हो गई जोरदार लड़ाई  

By
Last updated:
Follow Us

King Cobra Aur Comodo Dragon Ki Ladaiसांपो की दुनिया में  किंग कोबरा को बादशाह माना जाता है जैसा ही ये नाम से ही राजा और अपनी ताकत से भी राजा  है ये अगर किसी को डसले और उसे समय पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु होना तय है . वहीं अगर हम बात करें कोमोडो ड्रैगन की तो ये भी अपने आप में काफी खतरनाक जानवर है ये वैसे तो छिपकली का ही एक बड़ा प्रकार है . इन दिनों सोशल मीडिया पर इन दोनों ही जानवरो की लड़ाई की तसवीरें जम कर वायरल हो रही हैं तस्वीरें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की लड़ाई कितनी जोरदार हुई होगी

Credit – Internet

King Cobra Aur Comodo Dragon Ki Ladai – आपस में भिड़ गए दो खतरनाक जानवर 

सांप और नेवले की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. मगर क्या कभी लिटिल कोमोडो ड्रैगन को किसी सांप पर हमला करते देखा है. अगर नहीं देखा आज ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो हिलाकर रख देंगी.

Credit – Internet

दरअसल शिकार की तलाश में यहां वहां घूम रहे लिटिल कोमोडो ड्रैगन की नजर जैसे ही विशालकाय किंग कोबरा पड़ी, उसने तुरंत हमला कर दिया. इसमें दोनों के बीच फिर इतनी दमदार लड़ाई हुई कि शायद ही पहले देखा होगा.

King Cobra Aur Comodo Dragon Ki Ladai – आपस में भिड़ गए दो खतरनाक जानवर

तस्वीरों में सांप भी खतरनाक जीव से बहुत बचने की कोशिश करता है, मगर जब बात नहीं बनी तो उसने भी पलटवार किया. वो उसे अपने शरीर में लपेटने की कोशिश करता है तो कभी उसे डस लेता है.

Credit – Internet

हैरानी की बात खतरनाक किंग कोबरा हर तरह से कोमोडो ड्रैगन को भगाने की कोशिश करता है मगर वो हिलता तक नहीं.

इसमें सांप जैसे ही जान बचाकर भागता है लिलिट ड्रैगन फिर उसके करीब पहुंच गया और पूंछ अपने मुंह दबोच ली.

Credit – Internet

दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में छाई हुई हैं, जो किसी को भी हैरान करने के लिए काफी हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment